Sun. Sep 8th, 2024

durga puja jhankee

हल्दी,बलिया।क्षेत्र के बाबुआपुर कठही के युवक मंगल दल के युवाओं द्वारा नवरात्रि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की शाम भव्य जुलूस निकाला गया।जिसमें युवाओ ने तरह तरह का रूप बना कर एक से एक झाकिया निकली।झांकियो में परशुराम – लक्ष्मण संवाद,जिसमे त्रेता युग में भगवान विष्णु के दो अवतार को दिखाया गया। मधु- कैटभ राक्षस जो आज भी आतंकवाद के रूप में विद्यमान है। तथा झांकी के माध्यम से दिखाया गया कि देश भक्त ऐसा जो किसी भी प्रवृति हो परंतु सभी को अपना वतन प्रिय होता है।जाती धर्म से ऊपर अपना भारत देश है।जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की भीड़ रही तो वही माँ के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

जुलूस बाबुआपुर से आरम्भ हो कठही,कृपालपुर,स्वयम्बरछपरा,सोनवानी बाजार होते हुए योगी बाबा के प्रांगण में बने देवी पंडाल में पहुचा।जहाँ भक्तो ने माँ की पूजा अर्चना की।उसके बाद युवक मंगल दल के युवाओ में रात में नाटक “खून को होली” का मंचन किया गया।नाटक के बीच बीच मे नृत्य व प्रहसन को देख दर्शको नें खूब ठहाका लगाया।कार्यक्रम के शुरुआत में युवाओ ने माँ दुर्गा की सामूहिक स्तुति की।जिसको सुन के दूर दूर से आये लोगो ने इनाम देकर युवाओ का मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम को देखने के लिए पुरुष ,महिलाएं तथा बच्चे रात भर जमे रहे। उक्त अवसर पर संघ के संरक्षक सत्येन्द्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि सन् 1954 से युवक मंगल दल दुर्गा पूजा ने नवमी व दशमी को नाटक का मंचन करते आ रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की रात भी युवक नाटक “प्रतिशोध” का मंचन करेंगे।

जाने और खबर :-

कार लिफ्टर गैंग का खुलासा।

2 thoughts on “दुर्गा पूजा में धूमधाम से युवाओं ने निकाली झांकी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *