Sun. Sep 8th, 2024

Elvish Yadav Arrest

Elvish Yadav Arrest: जाति, धर्म, गोत्र का सहारा लेने वाले एल्विश यादव पर लगे अमानवीय कृत्य का आरोप…

एलविश यादव एक चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर,एवम हाली में बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता भी हैं। अपने अतरंगी व्यवहार और रील्स के कारण युवाओं में काफी चर्चित भी हैं एल्विश पर आरोप है कि वे जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाते हैं एल्विश यादव पर ये स्टिंग ऑपरेशन पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने किया, जिसकी संस्थापक मेनका गांधी हैं। एल्विश के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद मेनका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।

एल्विश का मेनका गांधी को औपचारिक उत्तर :

मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का ज़वाब देते हुए एल्विश ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि वे इस प्रकार के आरोप की निंदा करते है और इतने उच्च पद पर नियुक्त लोगों से ऐसी आशा बिल्कुल भी नही करते, अपनी बातों का उल्लेख करते हुए एल्विश ने कहा की मेनका गांधी माफ़ी मांगने के लिए तैयार रहें।

मेनका गांधी ने क्या कहा: जल्द ही Elvish Yadav Arrest करना चाहिए

भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने जो किया है वो ग्रेड-1 अपराध है यानी सात साल की जेल। PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। एल्विश अक्सर अपने वीडियो में सांपों की खत्म हो रही प्रजातियों का इस्तेमाल कई बार करते हुए नजर आए। बाद में हमें पता चला कि वो नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं।

पुलिस को मौक़े पर क्या मिला:

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि एल्विश ने विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढंग से रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था, यह भी आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस और वन विभाग की एक टीम ने रेव पार्टी पर छापा मारा, जिससे पूरा मामला सामने आया है।

जाने और खबर :-

सनातन विरोधियों पर जमकर बरसे पद्मश्री गायक कैलाश खेर

One thought on “Elvish Yadav Arrest: Biggboss OTT Winner और Youtuber एल्विश यादव के ख़िलाफ़ FIR दर्ज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *