Sun. Sep 8th, 2024

Mahindra XUV700 AX5

Mahindra XUV700 AX5 price and features : जब भी महंगी SUV की बात आती है तो हमारे जेहन में कई सारी कार निर्माता कम्पनियों का नाम आता है जिसमें मुख्य रूप से महिंद्रा, MG, किआ का नाम आता है । पर एक ऐसा ब्रांड जो लम्बे समय से भारत में अपना पैर जमाये है उसमें महिन्द्रा का नाम सबसे पहले आता है ।

महिन्द्रा और महिन्द्रा ने वैसे तो अपने XUV700 के कई वैरिएंट लॉन्च किये है पर हाल ही में महिंद्रा की और से XUV700 का नया वैरिएंट AX5 Select (AX5 S) लॉन्च किया गया है ।

महिंद्रा लगातार XUV700 के कई वेरिएंट पेश करती रही है। अभी इससे पूर्व एमएक्स वैरिएंट में 7-सीटर और AX7L ट्रिम में ब्लेज़ रेड रंग, डुअल-टोन ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स और रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर वैरिएंट भी लॉन्च किया गया था ।

आइये जानते है Mahindra के AX5 Select (AX5 S) के इंजन से जुडी जानकारी :

यह गाड़ी आपको दो वैरिएंट में मिलेगी जिसमें पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दिया गया है । इसमें 2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल कैपेसिटी दी गयी है । जिसमें पॉवर क्रमशः 200 PS और 156/185 PS और 380Nm और 360 Nm/ 450 Nm की टार्क जनरेट करती है ।

आइये जानते है Mahindra के AX5 Select (AX5 S) वैरिएंट के फीचर्स के बारे में विस्तार से :

महिंद्रा XUV700 AX5 सेलेक्ट वेरिएंट में स्काईरूफ, डुअल-26.03 सेमी hd सुपरस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। अगर इसके बारे में और जानकारी दें तो इसमें अमेज़न अलेक्सा बिल्ट इन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, 6 स्पीकर विद साउंड स्टेजिंग, 3 रो एसी, फुल साइज़ व्हील कवर, रियर पार्किंग सेंसर आदि कई न्यूली अपडेटेड फीचर दिए गए है. महिंद्रा ने दावा किया कि ये विशेषताएं आम तौर पर उच्च-स्तरीय मॉडल से जुड़ी होती हैं।

Mahindra XUV700 का मुकाबला MG Hector Plus, Tata Safari और Hyundai Alcazar से है, जबकि इसका 5-सीटर संस्करण Tata Harrier और MG Hector को टक्कर देता है।

Mahindra XUV700 AX5 Features & Specifications

फीचरजानकारी
कैपेसिटी2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल
पॉवर200 PS और 156/185 PS और 380Nm
टार्क360 Nm/ 450 Nm
फीचरस्काईरूफ, डुअल-26.03 सेमी hd सुपरस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, अमेज़न अलेक्सा बिल्ट इन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, 6 स्पीकर विद साउंड स्टेजिंग, 3 रो एसी, फुल साइज़ व्हील कवर, रियर पार्किंग सेंसर
कीमत13.99 लाख से 26.99 लाख रुपये

महिंद्रा XUV700 AX5 की कीमत :

Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख से 26.99 लाख रुपये के बीच है। Mahindra XUV700 AX5 Select पेट्रोल एमटी की कीमत 16.89 लाख रुपये है। AX5 Select डीजल की कीमत 17.49 लाख रुपये है। ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 1.6 लाख रुपये ज्यादा है। यह AX5 Select वेरिएंट AX3 की तुलना में 50,000 रुपये महंगा है।

जाने और खबर :-

New Yamaha MT-09 बाइक स्पोर्टी लुक में है तैयार,बहुत जल्द करेगी भारतीय मार्केट में एंट्री, कीमत ने तो उड़ाया सबका नींद चैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *