Sun. Sep 8th, 2024

Teachers Day

Teachers Day | हल्दी,बलिया। भृगु भूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरपुर बहुआरा में मंगलवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया है।जिसमे क्षेत्र व विद्यालय के शिक्षको को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया
मंगलवार को भृगु भूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। सुबह 10बजे संस्था में शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य व शिक्षको द्वारा सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन व माँ सरस्वती के फोटो पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।उसके बाद शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्यतिथि श्री छितेश्व नाथ उपाध्याय रहे। उन्होंने शिक्षक दिवस की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षक सबसे सम्मानित पद होता है। शिक्षक नर्सरी में माली की तरह अपने स्कूल में बच्चों की देखरेख करता है और उनमें ज्ञान एवं संस्कार के गुण रोपता है।विद्यालय के संरक्षण विपिन बिहारी तिवारी ने भी उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों के बीच शिक्षा व संस्कार पर प्रकाश डाला।इस मौके पर परमात्मा नंद तिवारी , शिव कुमार मिश्रा, अजय किशोर सिंह जी, विद्यालय प्रबंधक शैलेश तिवारी ,शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Teachers Day Celebration (शिक्षक दिवस)

जाने और खबर :-

मदरसा संचालक से मांगी गई है स्पष्टीकरण

One thought on “धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *