Sat. Jul 27th, 2024

blood donation camp

रिपोर्टर :- आतिश उपाध्याय | हल्दी,बलिया। वीर शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया। इसमें 35 लाेगाें ने रक्तदान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह(आईआरटीएस)रेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि अश्वनी सिंह जिलाध्यक्ष बलिया बीजेपी (युवा मोर्चा) रहे।
रक्तदान शिविर को शुभारंभ मुख्यातिथि को माला पहना कर तथा अंग वस्त्र देकर किया गया।मुख्य अतिथि ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ते हुए ने कहा कि रक्तदान महादान है।रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए आज वीर शहीदों की शहादत के दम पर ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

(Blood Donation Camp)

हमे गांव व जिले के विकास के लिए जात-पात से ऊपर उठकर आगे आए और एक रोड मैप तैयार कर जिले का नाम स्मार्ट सिटी के लिस्ट में लाने का प्रयास करें।जिससे हमारे जिल का विकास हो और हमे रोजगार मिले।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविरंजन सिंह मोनू तथा संचालन विजय सिंह ने किया।कार्यक्रम के आयोजक छात्र नेता अर्चित राय में सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ०प्रेम प्रकाश सिंह,डॉ० अफजल अंसारी ब्लड बैंक बलिया,संतोष कुमार शर्मा एसएलए,पप्पू यादव,अर्जुन मिश्रा एलटी,मनोज कुमार वर्मा फार्मासिस्ट,सुभाष मिश्र समाज सेवी,पवित्र सिंह,उदय पासवान,पिंटू मिश्र,नवीन सिंह,अजय पांडेय,कन्हैया तिवारी,छितेश्वर तिवारी,सौरभ तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

(Blood Donation Camp)

जाने और खबर :-

बरेली पुलिस ने अशरफ के गुर्गे आतिन जफर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया ।

One thought on “वीर शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *