Sun. Sep 8th, 2024

BMW  i5 Electric sedan

BMW i5 | जब भी रॉयल कारों की बात आती है तो हमारे दिमाग में बीएमडब्ल्यू (BMW) का नाम सबसे पहले आता है. बीएमडब्ल्यू के नाम से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। यही नहीं जब भी बड़े-बड़े सपनों को देखने की बात आती है तो BMW खरीदने का सपना हर किसी का होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभी हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में BMW i5 इलेक्ट्रिक सेडान पेश की है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपये है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन M60 xDrive वैरिएंट में उपलब्ध है। आइये जानते है में BMWi5 इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में विस्तार से:

फीचर है अपडेटेड :

अगर बात करें इंटीरियर की तो पहले वाले मॉडल के मुकाबले इसके फीचर काफी अपडेटेड है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ-ही-साथ 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। इसका इनफोंटमेंट सिस्टम आईड्राइव 8.5 ओएस को सपोर्ट करता है इसमें गेमिंग और वीडियो सहित कई फंक्शन दिए गए है।

BMW i5 में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है जो ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में एयरोडायनामिक स्टाइल और प्रीमियम लुक का संयोजन भी देखने को मिलता है, इसमें आपको आरामदायक और विशाल इंटीरियर दिया गया है। BMW i5 में 6 एयरबैग दिए गए है ।

 यही नहीं BMW i5 14 रंगों में उपलब्ध है। अगर बात करें कलर्स की तो इसमें: नॉन मैटेलिक अल्पाइन वाइट, एम ब्रुकलिन ग्रे, एम कार्बन ब्लैक, केप यॉर्क ग्रीन, फ़ायटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर, सोफिओस्तो ग्रे, ऑक्साइड ग्रे, मिनरल वाइट. साथ ही इसके सभी सभी कलर बहुत यूनिक और आकर्षक है।

BMW i5 car की इंजन कैपेसिटी :

BMW i5 इलेक्ट्रिक सेडान में 83.9 kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह कार 516 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह कार 601 हॉर्सपावर और 795 N/M का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है।

चार्जिंग से जुड़े अन्य उपकरण :

आपको 11 किलोवाट का वॉल चार्जर मिलता है। पर आप चाहे तो वैकल्पिक 22 किलोवाट एसी चार्जर भी अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं। आपको 205 किलोवाट पर डीसी फास्ट चार्जिंग का सिस्टम मिलता है, जिससे इसे 30 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

BMW i5 की कीमत:

बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ है।जिसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क 51000, बीमा प्रीमियम 487971 और अतिरिक्त शुल्क रु. 2000.है।

अन्य फीचर है बजट फ्रेंडली :

अगर बात करें (बीएमडब्ल्यू) BMW i5 बेस मॉडल की तो इसमें एम्बिएंट लाइटनिंग, गेस्तर कंट्रोल अन्य कई फीचर भी दिए गए है। साथ ही इसमें पनोरामिन सनरूफ, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक्टिव कुलिंग फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, बोवेर्स और विल्किंस सिस्टम दिया गया है।

जाने और खबर :-

Mercedes, BMW जैसी महंगी कारों को टक्कर देने आई Toyota की New Innova Hycross, कम बजट में दमदार फीचर

One thought on “New BMW i5 इलेक्ट्रिक सेडान हुई लॉन्च, फीचर ऐसे की मन को भा जाए, अभी करें बुक वरना ……”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *