Sat. Jul 27th, 2024

Cars under 10 Lakh

Cars under 10 Lakh: आज के समय में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ कार भी एक आवश्यक चीज़ है. चाहे वो मिडिल क्लास हो या रिच क्लास सभी लोगों के लिए कार रोजमर्रा का महत्वपूर्ण साधन बन गयी है। ऐसे में हम तलाश करते है ऐसी बजट फ्रेंडली कार की जो हमारी जेब पर भी बोझ न डाले और परिवार को सुविधा के साथ-साथ आराम भी प्रदान करें. हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये है। आइये डालते है नजर कुछ ऐसी ऐसी कारों पर जिन्हें आप 10 लाख के बजट के अंदर घर ला सकते है :

Tata Tiago

इस श्रेणी में पहला नाम आता है जाने-माने ब्रांड टाटा की टिआगो (Tata Tiago) का. अगर बात करें इस कार के इंजन की तो इसमें 1199 cc का इंजन दिया गया है। यह 20-24 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करता है।इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगें। पेट्रोल वेरियंट 85 हॉर्सपावर और 113 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि डीजल इंजन 70 हॉर्सपावर और 140NM टॉर्क जनरेट करता है।अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह आपको एक्स शोरुम कीमत 5.65 से 8.9 लाख की कीमत पर मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Ignis

Suzuki Ignis में आपको 1197 CC का इंजन दिया गया है यह 20.9km/l की माइलेज प्रदान करता है। मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) में कई अच्छे फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिए गए है। साथ ही यह आरामदायक ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करती है। मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 से 8.11 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी इग्निस आपको 7 वेरिएंट में दिखने को मिलेगी। अगर बात करें Ignis के टॉप वेरिएंट की तो वह क्रमशः अल्फा एएमटी पेट्रोल है और बेस वेरिएंट सिग्मा पेट्रोल है।

Maruti Suzuki Baleno (Cars under 10 Lakh)

अगर सेफ, बजट फ्रेंडली और सुविधाजनक कार की बात की जाये तो मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) एकदम बढ़िया चॉइस है। इसमें आपको 1197 cc का इंजन दिया गया है। जिसमें आप लगभग 22.4-22.9 किमी/लीटर की माइलेज प्राप्त कर सकते है अगर बात करें की मारुति सुजुकी बलेनो की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 से 9.88 लाख रुपये तक है। यही नहीं मार्किट में मारुति सुजुकी बलेनो को 9 वेरिएंट में पेश किया गया है। कम्फर्ट के मामले में इस गाड़ी को 10 में से 9 रेटिंग प्राप्त हुई है।

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios में आपको 1197 cc का इंजन दिया गया है। जिसमें आप 20.2-20.7km/l की माइलेज प्राप्त कर सकते है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 से 8.56 लाख रुपये तक है। Hyundai ग्रैंड i10 Nios को मार्किट में 12 वेरिएंट में पेश किया गया है। अगर बात करें ग्रैंड आई10 निओस के टॉप वेरिएंट की तो यह एस्टा पेट्रोल है और बेस वेरिएंट एरा पेट्रोल है।

जाने और खबर :-

New BMW i5 इलेक्ट्रिक सेडान हुई लॉन्च, फीचर ऐसे की मन को भा जाए, अभी करें बुक वरना 

One thought on “Cars under 10 Lakh: टू व्हीलर की कीमत में लें 4 व्हीलर का मज़ा, आज ही 15000 डाउनपेमेंट पर घर ले आयें यह कार ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *