संवाददाता कृष्णकांत पांडेय | बलिया | Electricity Department Ballia:- उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश के क्रम में अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल निर्देश पर अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश के देखरेख में जमुआ काशीपुर मिश्र नेवरी सहोदरा पूर्वी फीडर से संबंधित क्षेत्र में जेई हिमालय चौहान,प्रवीण यादव, सुनील पाल, गजेंद्र सिंह , तकनीशियन नगीना राम,दुष्यंत राय, मय विद्युत टीम सहित विद्युत चोरी रोकथाम करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया,
Electricity Department Ballia
इस अभियान में पचास से ऊपर की बिजली बकाये पर कनेक्शन को काट बिच्छेदित एवम 15 kw की चोरी पकड़ी गई , 2 लोगों का विधा परिवर्तन किया गया इसके अलावा जो व्यक्ति बिजली बिल जमा करने को बोले उस व्यक्ति से मौके पर पैसा आनलाइन जमा कराया गया एसडीओ नगर ऋषिकेश यादव ने समस्त उपभोक्ताओं से यह गुजारिश किए है कि बिजली का बिल तत्काल जमा करें जमा ना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी इस अभियान में 18 लाख रुपये की वसूली की गयी।
जाने और खबर :-
चोरो ने समान चुरा दुकान में लगाई आग
[…] […]