Sat. Jul 20th, 2024

Gandhi Jayanti Celebration

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती समारोह,(Gandhi Jayanti Celebration) जो प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाता है, आयोजित करने के संबंध में जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पिछले वर्ष मनाई गई गांधी जयंती के शासनादेश और इस वर्ष आयोजन में कुछ अच्छा करने के उद्देश्य से विचार विमर्श किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि

6:30 बजे प्रातः प्रभात फेरी बापू भवन से प्रारंभ होकर माल गोदाम रोड, बलिया सतीश चंद्र कॉलेज, सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं एवं रामधुन के पश्चात विसर्जन। प्रभात फेरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। इसमें सभी स्थानीय सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राएं होंगे।
7:30 बजे रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक रैली निकालकर गांधी जी और शास्त्री जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत साहू भवन एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

प्रातः 8:00 बजे सभी सरकारी इमारतों, कार्यालयों, विद्यालयों तथा संस्थाओं में झंडा फहराया जाएगा।

जिला कीड़ा अधिकारी के तत्वाधान में 8:30 बजे से 5 किलोमीटर पदचलन का कार्यक्रम वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 9:00 बजे से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जिला मुख्यालय, तहसील, खंड विकास एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा और स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई जाएगी। 9:30 बजे से समस्त विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा एवं स्वच्छता पर विचार गोष्ठी, क्विज, प्रतियोगिता एवं नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिला जाएगा। 10:00 बजे से वार्ड नं- वन अंबेडकर नगर, वार्ड नंबर -14 राजपूत नेउरी में विशेष सफाई एवं जिला चिकित्सालय बलिया में रोगियों को फल एवं दुग्ध वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

जनपद के समाजसेवीयों द्वारा 10:30 बजे से 11:00 तक गांधी आश्रम के सामने टेंट में चरखा कातने का कार्यक्रम होगा

11:00 बजे से संत रविदास मंदिर में रामधुन, कीर्तन एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम होगा। 12:00 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा बापू वहां से जुलूस बनाकर सहित पार्क में आकर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं सामूहिक प्रार्थना कर वापस बापू भवन में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम होंगे। 12:00 से 1:00 तक राजकीय बालिका निकेतन बलिया के संवासिनियों का भोजन कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष द्वारा संपन्न किया जाएगा।

गांधी आश्रम बलिया में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक गांधी विचार सभा एवं उनके प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री पार्क स्थल गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृतांत संबंधी गोष्ठी एवं सायं 6:00 बजे से शहीद पार्क बलिया में गांधी जी के सिद्धांत द्वारा सभी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा जिला अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद के अन्य समाजसेवियों द्वारा की जाएगी। इनमें सभी कार्यक्रमों को कराने के लिए संबंधित अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि

जनपद में जो भी कार्यक्रम परंपरागत रूप से होते रहे हैं, उसे और अच्छी तरीके से आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर और जिले स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भव अभियान, मेरा माटी मेरा देश और स्वच्छता ही सेवा जैसे कार्यक्रम को गांधी जयंती समारोह (Gandhi Jayanti Celebration) में शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जनपद के स्थानीय आम जनमानस, सम्मानित नागरिक और समाज सेवा करने वाले लोगों को जोड़ते हुए रुचि लेते हुए कार्य करें, सिर्फ औपचारिकता पूरी करने से काम नहीं चलेगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण, वर्मा अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी शिवकुमार सिंह कौशिकेय, रामनाथ सिंह, हाजी अफसर आलम मौजूद थे।

जाने और खबर :-

दादर बलिया गाड़ी मे हुआ बदलाव देखें रिपोर्ट

One thought on “जिले में परम्परा के अनुरूप संपूर्ण श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाया जाएगा गांधी जयंती समारोह: डीएम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *