हल्दी,बलिया।बिकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत ग्राम सभा विगही मे नवयुवक मगंल दल दुर्गा पुजा समिति के तत्वघान मे दो दिवसीय कबडी का फाइनल मैच गुरूवार की रात डिफेंस क्लब गायघाट और एकेडमी बासंडीह के बीच खेल गया।जिसमे डिफेंस क्लब गायघाट ने बिजय हासिल किया मुकाबला मैच मे डिफेंस क्लब गायघाट ने 23 प्वांइट हासिल किया जबकि एकेडमी बासडीह 19 प्वांइट ही बना पाई।
जिससे डिफेंस क्लब गायघाट की टीम 4 प्वांइट से विजेता बनी।इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि शांति मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा० आर बीए एन पाण्डेय रहे। मैन आफ द मैच गोलु और मैन आफ द सिरीज सुधीर को मिला।मैच मे रेफरी रामकृष्ण यादव रहे।सचांलक संतोष (बाबा) रहे।मुख्य अतिथि के हाथों बिजेता और उप बिजेता को पुरस्कार बितरित किया गया ।सभी उपस्थित लोगो का अध्यक्ष बिबेक तिवारी (भोली)ने सबका अभार प्रकट किया।इस मौके पर लाल बाबु तिवारी,मनोंज,राजेश यादव,कृष्णा,बिपिन,पिन्टु मिश्रा, यादव, नीरज सिह देवानन्द सहित सैकड़ो दर्शक उपास्थित रहे।
जाने और खबर :-
भाजपा विधायक केतकी सिंह ने महिलाओं एवं लड़कियों के साथ स्कूटी रैली निकाली
[…] कबड्डी:बांसडीह को हरा कर गायघाट की टीम… […]