Sun. Sep 8th, 2024

Madrsa News

रिपोर्टर- अमित कुमार (Madrsa News) | खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार कस्बे में मदरसा इस्लामिया गरीब नवाज का मामला सामने आया है। जहां मदरसा इस्लामिया गरीब नवाज में एक भी बच्चे पढ़ाई के दौरान नहीं दिखे । मदरसा के रजिस्टर में लगभग पचास बच्चे दर्ज है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।कमरे में ताला लटक रहा है। मौके पर दो अध्यापक मौजूद है लेकिन बच्चों का कही अता पता नहीं है। जिसको लेकर अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पांडे ने मदरसा के खिलाफ कार्रवाई की और कहा कि मदरसा में एक भी बच्चे नहीं दिखाई दिए।मदरसा के रजिस्टर में लगभग पचास बच्चे दर्ज है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मदरसा के जो अध्यापक है उनका मानदेय रोक दिया गया है। मदरसा संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। और संतोष जनक नही मिलता है तो इसके बाद मदरसा की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएंगी।

बाइट – आशुतोष पांडेय अल्पसंख्यक अधिकारी बलिया। Madrsa News

जाने और खबर :-

वकीलों ने मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका, लगाए सरकार विरोधी नारे

One thought on “मदरसा संचालक से मांगी गई है स्पष्टीकरण,संतोष जनक नही मिला तो होंगी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *