Sat. Jul 20th, 2024

OnePlus 12 Specification & Launch Date

OnePlus 12 Specification & Launch Date: कई महीनों से चली आ रही अफवाहों के बाद, अब आखिरकार OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन One Plus 12 की लॉन्च की तारीख़ की घोषणा कर दी है। One Plus 12 5G चीन में 4 दिसंबर 2023 को लॉन्च होने वाला है। OnePlus चीन के प्रेज़िडेंट ली जी लुइस (Li Jie Louis) ने खुद इस बात की घोषणा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर की है। हालांकि भारत में One Plus 12 का आगमन थोड़ा देर से होगा। इस फ़ोन को विश्व स्तर पर जनवरी या फरवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
टिप्‍सटर Max Jambor @MaxJmb ने एक्‍स (X) पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्‍ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि, OnePlus 12 5G को कंपनी अगले साल जनवरी में ग्‍लोबल मार्केट्स लॉन्च करेगी। हालांकि अभी भी इसके लॉन्च डेट तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है। इस दौरान टिप्‍सटर ने अपने पोस्‍ट में सीरीज वर्ड का भी जिक्र किया है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, कंपनी एक से ज्‍यादा मॉडल लॉन्‍च कर सकती है। आइये जानते है कि अगले महीने आने वाले इस फ़ोन में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है।

One Plus 12 के संभावित फीचर्स: OnePlus 12 Camera

One Plus 12 में पेरिस्कोप लेंस होगा, जैसा कि कुछ समय पहले एक लीक ने बताया था। अब कंपनी ने खुद भी इस लीक पर घोषणा की है कि OnePlus 12 5G के ट्रिपल रियर कैमरा में 64MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा, जो OmniVision OV64B सेंसर के साथ आएगा। Sony का नया Sony LYT-808 लेंस इसका पहला कैमरा होगा।

OnePlus 12 Os Software

One Plus 12, iQOO 12 के बाद, ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की सम्भावना है। Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर चलने वाले इस फोन में 6.7-इंच की AMOLED 2K LTPO डिस्प्ले आ सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। ये अपने आप एक नयी डिस्प्ले होगी, जिसे BOE इवेंट में कंपनी ने पेश भी किया था। इस नयी ProXDR डिस्प्ले में 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस होगी और ये DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन प्राप्त भी है।
इसके अलावा One Plus 12 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। वहीँ डिज़ाइन की बात करें, तो रेंडर पहले लीक हो चुके हैं, जिनके अनुसार ये नया फ़ोन काफी हद तक OnePlus 11 के जैसा ही नज़र आता है। हालांकि रियर पैनल के टेक्सचर या रंगों में बदलाव नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल पर जहां हर बार Hasselblad की ब्रैंडिंग होती थी, इस बार वहाँ ब्रैंड आइकॉन केवल H रहेगा।

OnePlus 12 Specification & Launch Date

Feature Details
Display6.7-inch AMOLED 2K LTPO Display with 120Hz Refresh Rate
ProcessorOcta-core Snapdragon 8 Gen 3
CameraTriple Rear Camera Setup: 64MP Periscope Lens (OmniVision OV64B Sensor), Primary Camera with Sony LYT-808 Lens
BrightnessUp to 2600 nits, DisplayMate A+ Certification
StorageUp to 256GB UFS 4.0 Storage, RAM: Up to 16GB
Battery5000mAh | 150W Fast Charging Support
DesignResembles OnePlus 11, possible changes in rear panel textures or colors
Additional Branding on the camera module will have an ‘H’ icon instead of full Hasselblad branding.
Launch DateGlobal launch in January 2024 (Estimated)
–OnePlus 12 Specification & Launch Date–

कृपया ध्यान दे इससे पहले कि आप फोन खरीदें हम आपको पहले ही बता दें कि कुछ विवरण आधिकारिक वैश्विक लॉन्च पर बदल सकते हैं।

जाने और खबर :-

Samsung galaxy S24: सैमसंग अपने Camera डिटेलिंग से करने वाला है सबको हैरान

One thought on “OnePlus 12 Specification & Launch Date: New Year पर नया धमाका, जानें पूरी Details!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *