Sun. Sep 8th, 2024

Sarkari job scam

Sarkari job scam | पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरकारी नौकरी का लालच देकर कूटरचना करके फर्जी नियुक्ति पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर व फर्जी दस्तावेज को तैयार करने वाले 03 नफर अभियुक्तों 1. जलाल अहमद पुत्र स्व0 मोबीन अहमद 2. जुनैद अहमद पुत्र समसेर साह 3. हिमांशु बरनवाल पुत्र दिलीप बरनवाल समस्त निवासीगण ग्राम रतसड थाना गडवार जनपद बलिया को बस स्टैण्ड बलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

जिनकी नियमानुसार तलाशी में अभियुक्त जलाल अहमद के पास से प्लास्टिक के थैले से 01 अदद उपस्थिति रजिस्टर, 04 अदद एप्वाइंटमेन्ट लेटर , 03 अदद कन्डीडेट की लिस्ट , 10 अदद कन्डीडेट को सूचित की प्रति लिस्ट की छाया प्रति बरामद हुई । दूसरे अभियुक्त हिमांशु बरनवाल के पास से प्लास्टिक के कवर में 02 अदद ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ जो अजीत कुमार रजेशन बार एसोसियन इलाहाबाद सिकन्दरपुर (न्यायालय ),सभ्या गुप्ता रजेशन बार एसोसियन इलाहाबाद सिकन्दरपुर (न्यायालय ) को जारी किया गया है जिस पर अशोक कुमार सप्तम जिला न्यायाधीश बलिया का हस्ताक्षर, दिनांकित 07.08.2023 व हाइकोर्ट की मोहर अंकित है ।

Sarkari job scam ||

पूछताछ विवरण || Sarkari job scam ||

पकडे गये तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जो कि जो कि कूटरचना करके फर्जी नियुक्ति पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर और कई फर्जी दस्तावेज को तैयार करते है हम लोगो का यही पेशा है मेरे इसी से हम लोगो ने काफी धन अर्जन किया है।
हम लोगो के गिरोह में 03 अन्य लोग 1.निहाल सिंह पुत्र कदम राम निवासी रामपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया, 2.हातिम उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र मो0 आरिफ खान निवासी विशुनीपुर सब्जी मार्केट थाना कोतवाली जनपद बलिया 3. सिरादुद्दीन उर्फ बंटी पुत्र समसुद्दीन अंसारी निवासी विशुनीपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया भी शामिल हैं ।

सरकारी नौकरी की लालच दे कर लोगो को ठगे

हम लोग सीधे साधे लोगो को सरकारी नौकरी का लालच देकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति कन्डीडेट से 1 लाख रुपया लेते हैं जिसमें से प्रति कन्डीडेट 40 हजार रुपया हातिम उर्फ अब्दुल रहमान व निहाल को देते है । बाकी 60 हजार रुपया हम तीनो लोग आपस में बाट लेते है हातिम व निहाल हम लोगो को फर्जी नियुक्ती पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर बनाकर देते है और हम लोग कन्डीडेट को नियुक्ति पत्र, एप्वाइन्टमेन्ट लेटर दे देते है जिसमे से अजीत व सभ्या का जारी लेटर आप लोगो ने बरामद किया है जो कि फर्जी है । इसी तरह का लेटर प्रियंका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता निवासी मेवली थाना पकडी जनपद बलिया को भी दिया गया है ।

अभियुक्तगणों की सहायता से गिरोह में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों 1.हातिम व 2. सिराजुद्दीन उर्फ बन्टी को भी पास में ही सड़क के किनारे से पकड़ लिया गया तथा अभियुक्त 3.निहाल सिहं को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस की जांच में पकडे गए सबुत

जिनकी नियमानुसार तलाशी में पकड़े गये अभियुक्त 1. हातिम उर्फ अब्दुल रहमान के पास से एक मोबाईल में जिला न्यायाधीश बलिया का पत्र व एप्वाइंटमेन्ट लेटर एवं काफी संख्या में कन्डीडेट लिस्ट पाया गया जिनका स्क्रीनशाट लिया गया तथा प्लास्टिक के कवर में 53 अदद ज्वाइनिग लेटर अलग अलग कन्डीडेट के नाम से बरामद हुआ जिस पर अशोक कुमार सप्तम जिला न्यायाधीश बलिया का हस्ताक्षर दिनांक 07.08.2023 व हाईकोर्ट इलाहाबाद की मोहर अंकित पाया गया तथा दूसरे अभियुक्त 2. सिरादुद्दीन उर्फ बंटी के पास से एक अदद लैपटाप लिनेवा कम्पनी का पाया गया जिसमें 3 फोल्डर में अलग-अलग कन्डीडेट के नियुक्ति पत्र पीडीएफ फाईल में मौजूद है तथा नियुक्ति पत्र की मूल कापी कोरल ड्रा साफ्टवेयर में मौजूद पाया गया । तीसरे अभियुक्त 3. निहाल सिंह के पास से 01 अदद डेल कंपनी का लैपटाप भी बरामद हुआ ।

अभियुक्त हातिम ने पूछताछ में बताया कि मैं और निहाल कचहरी में एडहाक पर नौकरी करते है इसी का फायदा उठाकर हम लोगों ने यहां से जिला जज बलिया का हस्ताक्षर प्राप्त कर उसे अपने मोबाईल मे लेकर सिराजुद्दीन को देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाते हैं ।

जाने और खबर :-

नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा

One thought on “सीधे साधे लोगो को नौकरी का लालच देकर उनको नौकरी दिलाने के नाम पर लेते थे मोटी रकम पुलिस ने किया गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *