Sat. Jul 20th, 2024

Traffic Rules


ट्रैफ़िक नियम बलिया (Traffic Rules Ballia)

1.दुबहड़

बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 30-08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा , गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेगे ।

2.बाँसडीहरोड

रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 30.08.2023 समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो शंकरपुर तिराहे से सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरहीं की तरफ जायेंगे।

3.हनुमानगंज

सिकन्दरपुर,सुखपुरा से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर,सुखपुरा से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें। तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा,गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेगे।

4.फेफना तिराहा (Traffic Rules Ballia)

रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया,हल्दी,बाँसडीह व सिकन्दरपुर की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।

5.अगरसण्डा (Traffic Rules Ballia)

गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए गन्तव्य को जायेगें ।

नोट- जो भी भारी वाहन प्रातः 08:00 बजे से पहले शहर के अन्दर प्रवेश कर चुके होगें एवं शहर में विभिन्न प्रयोजन से माल आदि को दिन में अनलोड कर खाली हो जाते है । शाम को 16.:00 बजे से ऐसे वाहनों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति नही दी जायेगी। वह उसी स्थान पर जूलुस समाप्ति तक यथावत बने रहेंगे ।

महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा की रुट व्यवस्था (ट्रैफ़िक नियम / Traffic Rules Ballia)

1 रुट नं0 – बहादुरपुर, कुंवर सिंह चौराहा व टी0डी0 कालेज चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन ओवरब्रिज होते हुए जगदीशपुर तिराहा, सदर अस्पताल से वापस ओवरब्रिज, टी0डी0 कालेज चौराहा से बहादुरपुर होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे ।

2 रुट नं0 – माल्देपुर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन चित्तूपाण्डेय चौराहे पर सवारी उतार कर गड़वार तिराहे रोडवेज बस स्टैण्ड से होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे ।

3 रुट नं0 – कदम चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन मालगोदाम तिराहे से वापस सतीशचन्द्र कालेज,जापलिनगंज,भृगु आश्रम होते हुए अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे।

4 रुट नं0 – तिखपुर मण्डी, एन0सी0सी0 तिराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन मिड्डी चौराहा, महुआ मोड से गडवार तिराहा होते हुए टी0डी0 चौराहा, कुंवरसिंह चौराहा से वापस एन0सी0सी0 तिराहा, तिखमपुर मण्डी जायेंगे ।

Traffic Rules

महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर शहर में बैरियर क्रमशः मालगोदाम तिराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा व विजयीपुर तिराहा रहेगा, जहाँ से चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का आवागमन समय 16.00 बजे से पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा ।

नोट- आपातकालीन वाहनों यथा- एम्बुलेन्स, फायरटेन्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी

जाने और खबर :-

नौकरी दिलाने के नाम पर लेते थे मोटी रकम पुलिस ने किया गिरफ्तार

One thought on “महावीरी झण्डा जूलूस के पर्व पर यातायात की व्यवस्था”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *