बरेली में एक फरियादी को सजा के नाम पर मुर्गा बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा वाक्या एसडीएम मीरगंज (SDM Mirganj) का कार्यालय का है। फरियादी शमसान भूमि की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुचा था जहां उसकी बात को सुनकर एसडीएम ने सजा के नाम पर मुर्गा बना दिया।
वीओ 01 दरअसल एसडीएम मीरगंज (SDM Mirganj) के कार्यालय में ग्राम मंदनपुर के पप्पू लोधी शमसान भूमि बनबाने को लेकर मिलने गए। पप्पू के मुताबिक शमसान की जगह है लेकिन वहां कुछ लोग कब्जा किये हुए हैं अगर उसकी पैमाइश करवा कर शमसान भूमि का निर्माण कराया जाए तो ग्रामवासियों को बहुत ही सहूलियत हो जाएगी। लेकिन उसकी बात से अचानक एसडीएम उदित पवार इतना नाराज हो गए कि पप्पू को अपने कार्यालय मुर्गा बना दिया। मुर्गा बने फरियादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
Video 1
बाइट :-पप्पू लोधी, फरियादी जिसको मुर्गा बनाया गया।
जाने और खबर :-
चाकू से गोदकर पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या
[…] फरियादी को ही सजा सुना दिए एसडीएम अपने… […]