Sun. Sep 8th, 2024

Success Story of Inshorts Azhar Iqubal

Success Story of Inshorts: अपने करनामो से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला भारत देश इस वक्त फिर सुर्खियों में है कारण है स्टार्टअप की दुनिया मे हमारा देश भारत जोरों शोर से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है आज हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं यानी हमारे देश में 100 से अधिक ऐसे स्टार्टअप है जिनकी 100 करोड़ से अधिक की वैल्यू है आज हम स्टार्टअप की दुनिया से आपके लिए एक ऐसे शख्स की कहानी लेकर आए हैं जो अपने कम से अपने नाम और पहचान को बनाया है जिसने आईआईटी कॉलेज से ड्रॉपआउट लेकर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी वह भी सिर्फ फेसबुक पेज की मदद से हम यहां पर अजहर इकबाल के बारे में बात कर रहे हैं जो Inshorts कंपनी के फाउंडर है|
अजहर ने Inshorts कंपनी फेसबुक पेज की मदद से शुरू की थी 3700 करोड़ से अधिक की वैल्यू है आज इस कंपनी की इन शॉर्ट सक्सेस स्टोरी के बारे में आज हम इस लेख में पढ़ेंगे और जानेंगे कि आखिर कैसे फेसबुक की मदद से अजहर ने इतनी बड़ी कंपनी बना डाली

तो इस तरह से हुई थी इनशॉर्ट की शुरुआत (Success Story of Inshorts)

आईआईटी कॉलेज में पढ़ रहे तीन दोस्त अजहर इकबाल दीपित पुर्कयस्था और अनुनय अरुनव ने मिलकर फेसबुक पेज द्वारा इनशॉर्ट कंपनी को साल 2013 में शुरू किया था वही फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण इन्होंने इनशॉर्ट की एप्लीकेशन भी लोगों के लिए बना दी थी ताकि लोगों की इनकी सर्विस लेन में कोई परेशानी ना हो सके और आसानी से प्रयोग में आ जाए
साल 2013 के पास जब इंटरनेट का इस्तेमाल पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था और लोग इंटरनेट पर दुनिया की खबरें पढ़ने शुरू कर दिए थे परंतु खबरें बड़ी-बड़ी लिखी होती थी जिसे लोग पूरा नहीं पढ़ते थे जिसको देखते हुए तीन दोस्तों ने इन शॉर्ट की शुरुआत की और इस समस्या को खत्म कर दिया इनशॉर्ट्स एप्लीकेशन पर आपको दुनिया की सभी खबरें मात्र 60 शब्दों में मिल जाती है जिससे लोग कम समय में और आसानी से खबरें पढ़ लेते हैं

इतने लोग करते हैं इनशॉर्ट्स (Inshorts) का इस्तेमाल

Inshorts आज के समय में मीडिया इंडस्ट्रीज में जाना माना नाम है जिसका नाम सभी जानते हैं 10 मिलियन से ज्यादा अभी तक इनके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा चुका है रिपोर्ट्स के अनुसार वेबसाइट और एप्लीकेशन को मिलाकर 50 मिलियन से ज्यादा इनके यूजर एक्टिव रहते हैं इनशॉर्ट्स भीड़भाड़ की दुनिया से हटकर सिर्फ 60 शब्दों में खबरों को पेश करकर आज की जनरेशन के लोगों की पसंद बन चुकी है

3700 करोड़ की बन चुकी है कंपनी

Success Story of Inshorts : आपको बता दे की अजहर इकबाल और उनके दो दोस्त कंपनी के फाउंडर के पद पर रहते हुए कड़ी मेहनत के साथ आज कंपनी की वैल्यू को 3700 रुपए से ज्यादा तक पहुंच चुके हैं|

जाने और खबर :-

बिग बॉस 17 के घर में कौन लॉक होगा! Contestants की पहली झलक का वायरल हुआ वीडियो

One thought on “Success Story Inshorts: सिर्फ़ फ़ेसबुक पेज की मदद से खड़ी कर डाली करोड़ों की कंपनी, जानिए पूरी कहानी!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *