Sun. Sep 8th, 2024

50 MP camera phones

50 MP camera phones : अभी वक्त के साथ हम इतने मॉडर्न हो गए है की अब घूमने जाने से पहले हम और सब भूल जाए लेकिन अपने फोन लेना नहीं भूलते, अब आप सोच रहे होंगें की क्या यह फोन कालिंग के लिए है? जी नहीं यह फोन है फोटोग्राफी के लिए, एक वक्त था जब हम अपने साथ और लगेज के साथ अपनी यादों को संजो कर रखने के लिए कैमरा कैरी करते थे। पर अब समय इतना बदल गया है की 6 इंच की छोटी सी स्क्रीन ही हमारी यादों को समेटे रखने का काम करती है। फोटो तक तो यह बात ठीक थी पर अब इन्स्टाग्राम रिल्स और यूट्यूब शॉर्ट्स भी लोगों का मुख्य शौक बन गया है। ऐसे में आखिर कौनसा फोन चुना जाए जो अच्छी कैमरा क्वालिटी से भरपूर हो और अन्य फीचर्स से परिपूर्ण हो?

आइये जानते है कुछ फोन जो अपने कैमरा को लेकर है फेमस और बजट फ्रेंडली:

Vivo T3x 5G:

Vivo T3x 5G

इसमें आपको ड्यूल सिम फॉर्मेट दिया गया है.इस फोन में 4 GB रैम दिया गया है साथ ही 128 GB इन बिल्ट है। अगर बात करें इस फोन की तो इसमें 50 MP + 2MP ड्यूल रियर कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें आपको टॉप क्लास कैमरा एक्सपीरियंस दिया गया है. अब आप सोच रहे होंगें की इसकी कीमत 350000 से ऊपर होगी? बिलकुल नहीं इसकी कीमत 13,499 रुपए है. जो एकदम बजट फ्रेंडली ऑप्शन है।

Specifications Information 
RAM 4 GB RAM 128 GB INBUILT
REAR + FRONT CAMERA50 MP + 2MP DUAL REAR CAMERA & 8MP FRONT CAMERA
PRICE13499/-
— 50 MP camera phones Features —

ONEPLUS NORD CE 4 5G:

ONEPLUS NORD CE 4 5G

ONEPLUS  के फोन को टॉप क्लास फोन में माना जाता है. लुक हो या डिजाईन यह फोन एकदम बढ़िया लगते है। अगर बात करें इस फोन की तो इसमें 4 GB रैम दिया गया है। साथ ही 128 GB इन बिल्ट है. इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है. यह 5G फोन है। इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP + 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 24,550 रूपये है. तो इंतजार किस चीज़ का कर रहे है आज ही जाकर बुक करें।

Specifications Information 
RAM 4 GB RAM 128 GB INBUILT
REAR + FRONT CAMERA50 MP + 8 MP DUAL REAR CAMERA & 16 MP FRONT CAMERA
PRICE24,550/-

Vivo V3Oe 5G: (50 MP camera phones)

Vivo V3Oe 5G
Specifications Information 
RAM 4 GB RAM 128 GB INBUILT
REAR + FRONT CAMERA50 MP + 8 MP DUAL REAR CAMERA & 50 MP FRONT CAMERA
PRICE27999 /-
— 50 MP camera phones Features —

विवो के फोन जब पहली बार मार्किट में आये थे तब से ही उन्हें अपने कैमेरा के लिए जाना जाता है। अगर बात करें इस फोन की तो इसमें 4 GB रैम दिया गया है साथ ही 128 GB इन बिल्ट है। कैमरा के मामले में तो यह फोन जबरदस्त है, जी हाँ इस फोन में 50 MP + 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 50 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। मेमोरी कार्ड ऑप्शन हाइब्रिड मोड में दिया गया है। इसमें OCTA CORE, 2.2 GHz प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 27,999 रूपये है।

ONEPLUS 11R 5G: (50 MP camera phones Features)

ONEPLUS 11R 5G

इस श्रेणी में अगला नाम फिर से ONEPLUS के फोन का है। इस फोन में ड्यूल सिम सिस्टम दिया गया है साथ ही स्नेपड्रैगन 8+ GEN1, OCTA CORE, 3.2 GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो क्रमशः : 50MP, 8MP, 2MP हैं। साथ ही इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका बजट भी 30000 के अंदर ही है, जी हाँ इसकी कीमत 29950 रुपए है।

Specifications Information 
RAM 4 GB RAM 128 GB INBUILT
REAR + FRONT CAMERA50 MP + 8 MP + 2 MP TRIPEL REAR CAMERA & 16 MP FRONT CAMERA
PRICE29,550/-

जाने और खबर :-

Top Mobiles Under 20000: अगर आप भी फोन खरीदने का बना रहे है प्लान, तो कम बजट में खरीदें यह मोबाइल

One thought on “50 MP camera phones: टॉप क्लास कैमरा को टक्कर देंगें यह 50MP के कैमरा फोन, मात्र 13499 से कीमत शुरू”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *