Sat. Jul 27th, 2024

Budget friendly Laptops

Budget friendly Laptops: क्या आप भी लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे है. आप मार्किट में लैपटॉप देख कर आये है फिर भी कीमत को देख कर कंफ्यूज है? तो आपकी इस समस्या का समाधान है हमारे पास, जी हाँ अभी अमेज़न पर समर सीजन ऑफर चल रहा है जिसमें आप घर बैठे कम पैसों में लैपटॉप खरीद सकते है, तो आइये देखते है कुछ ऐसे लैपटॉप जो आपके बजट के अंडर हो और फीचर से भरपूर हो :

Honor MagicBook 14:

Honor MagicBook 14

हॉनर मैजिकबुक 14 विंडोज 10 लैपटॉप है। हॉनर मैजिकबुक 14 में आपको 14.00 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें Ryzen 5 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम दिया गया है। इसमें 3 यूएसबी पोर्ट क्रमशः 1 एक्स यूएसबी 2.0, 1 एक्स यूएसबी 3.0, 1 एक्स यूएसबी 3.1 जेन 1, एचडीएमआई पोर्ट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैक पोर्ट के साथ आता है। इसमें 65 वाट टाइप सी चार्जिंग दिया गया है, यह 12 घंटे तक चलती है। यह लैपटॉप स्टूडेंट और प्रोफेशनल के लिए बहुत ही अच्छा है. इस लैपटॉप की कीमत लगभग 47000 है.

Asus Vivobook:

Asus Vivobook

VivoBook S15 विंडोज 10 लैपटॉप है. Asus VivoBook S15 में 15.60 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें कोर i5 प्रोसेसर है और इसमें 8GB रैम दिया गया है। Asus VivoBook S15 में 256GB SSD स्टोरेज है। भारत में Asus VivoBook S15 की कीमत 75,000 रूपये शुरू होती है। अगर आप वेबसाइट डेवलप करने का काम करते है और कोडिंग का काम करना पसंद करते है उनके लिए यह लैपटॉप बहुत बढ़िया चॉइस है.

Acer Laptop: (Budget friendly Laptops)

Acer Laptop

Acer  का लैपटॉप गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है. यह लैपटॉप बहुत प्रीमियम डिजाईन के साथ आता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस लैपटॉप में अल्ट्रा स्लिम डिजाईन दिया गया है । इसमें निम्न यूएसबी पोर्ट : क्रमशः टाइप सी एचडीएमआई और माइक्रो एसडी कार्ड जैसे कई फीचर दिए गए है‌।

HP Laptop:

HP Laptop

जब भी लैपटॉप की बात आती है तो हमारे जहन में सबसे पहला नाम HP Laptop का आता है, इस लैपटॉप को बिना सोचे समझे खरीद लें क्योंकि इसको गूगल पर टॉप रेटिंग दी गयी है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्पले दिया गया है जो हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस प्रदान करता  है। इसमें पावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें प्रीलोडेड विंडो 11 और ms office भी दिया गया है। इसकी कीमत 47000 से शुरू होती है।

Dell laptop : (Budget friendly Laptops)

Dell laptop, Budget friendly Laptops

Dell के लैपटॉप को इजी टू कैरी लैपटॉप माना जाता है। यह hp के मुकाबले कीमत में कम होते है। इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गयी है जो जबरदस्त वाचिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इस लैपटॉप की कीमत 37000 से शुरू होती है।

जाने और खबर :-

50 MP camera phones: टॉप क्लास कैमरा को टक्कर देंगें यह 50MP के कैमरा फोन, मात्र 13499 से कीमत शुरू

One thought on “Budget friendly Laptops: बजट फ्रेंडली और यूनिक फीचर वाले लैपटॉप की तलाश हुई खत्म, आज बुक करलें amazon सेल में यह लैपटॉप  ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *