LTL PANEL DELHIVERY : धीरे-धीरे वक्त के साथ भारत देश में डिजिटलीकरण बढ़ रहा है। यही नहीं सभी अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिए नयी-नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है। एक ऐसी ही तकनीक है जिसका नाम है LTL Panel. जी हाँ, इस तकनीक ने डिलीवरी का तरीका ही पूरी तरह बदल दिया है। अब आप सोच रहे होंगें की आखिर यह है क्या, इसका लाभ और कैसे लॉग इन करें:
सबसे पहले जानते है यह LTL का अर्थ है क्या?
LTL जिसका अर्थ है less-than-load या less-than-truckload, यह स्माल लोड बिजनेस के लिए मुख्य रूप से काम करता है। उदाहरण के लिए अगर आप एक व्यापारी है और कम मात्रा वाला सामान कहीं पहुँचाना चाहते है तकनीक शब्दों में कहे तो ऐसा सामान जिसकी मात्रा ट्रक लोड से कम है तो इस स्थिति में इसके द्वारा कई व्यापारियों के पार्सल को लेकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है।
इसमें अगर सामान की क्षमता की बात की जाए तो वो लगभग 150 और 15,000 पाउंड के बीच होनी अनिवार्य है।
अब हम जानेंगें की LTL Panel Delhivery काम कैसे करता है ?
अगर बात करें LTL Panel Delhivery की तो इसमें एक ट्रक में कई बिजनेस का माल इकठ्ठा किया जाता है और मुख्य सेंटर पॉइंट और ऑफिस में पहुंचाया जाता है । फिर इसके पश्चात जगह के आधार पर इसका चुनाव किया जाता है और छांटा जाता है फिर इसके बाद इन्हें अंतिम गंतव्य तक पहुँचाया जाता है।
आखिर किस प्रकार यह प्रोसेस है बजट फ्रेंडली?
अब आप सोच रहे होंगे की इस प्रोसेस में ऐसा क्या खास है जो इसे अन्य डिलीवरी प्रोसेस से अलग बनाता है ?
यह प्रोसेस लागत प्रभावी है जानते है क्यों? क्योंकि इसमें आपको पूरे ट्रक की बजाय मात्र ट्रक में उपयोग की जाने वाली जगह के लिए ही चार्ज देना पड़ता है।
घर बैठे ट्रेक कर सकते है आर्डर:
इस प्रक्रिया के द्वारा आप रियल टाइम ट्रेकिंग और आपके पार्सल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे आपको सामान के डिलीवरी की तारीख को ट्रेक कर सकते है। यह आपको रियल टाइम ट्रेकिंग और रिपोर्टिंग प्रदान करता है जिससे आपको शिपमेंट के बारे में विवरण और जानकारी मिल सके।
पर्यावरण को रखे सुरक्षित : जहाँ एक छोटे से पार्सल के लिए पूरे ट्रक को बुक करके गंतव्य तक पहुँचाया जाता है पर LTL Panel Delhivery के द्वारा कई सारे पार्सल एक ही ट्रक में भेजे जाते है जिससे ट्रकों की संख्या कम होती है और कार्बन उत्सर्जन भी घटता है। इस प्रकार LTL Panel Delhivery माल परिवहन का किफायती और फायदेमंद तरीका है।
LTL Panel से जुडी सेवाएं :
LTL Panel पर आपको विभिन्न सेवाएं उपलब्ध की जाती है जिनमें :
- माय ऑर्डर्स (my orders)
- रिक्वेस्ट पिकअप (Request Pickup)
- सेल्फ ड्राप (Self drop)
- डिलीवरी प्रेफरेंसेस (Delivery preferences)
- अपडेट डॉक्यूमेंट (Update document)
- माय फैसिलिटी (My Facilities)
- वॉलेट (Wallet)
- पेंडिंग टास्क (Pending task)
- परफॉरमेंस डैशबोर्ड (Performance dashboard)
LTL Panel Delhivery में कैसे करें बुकिंग:
अगर आप भी LTL Panel के द्वारा पार्सल बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नं बिन्दुओं को फॉलो करना होगा :
- सर्वप्रथम लॉग इन करने के लिए https://cl-b2b।delhivery।com/#/login पर जाए
- फिर Delhivery LTL Panel open करें।
- अब Delhivery आईडी से लोग इन करें।
- My orders पर क्लिक करें।
- Create new order चुने।
- पेमेंट मोड और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- चालान और gst दर्ज करें।
- प्राप्तकर्ता का पिनकोड दर्ज करे।
- चालान के डॉक्यूमेंट डाले।
- कन्फर्म करने के बाद create order के साथ आपका order बुक हो गया।
जाने और खबर :-
Budget friendly Laptops: बजट फ्रेंडली और यूनिक फीचर वाले लैपटॉप की तलाश हुई खत्म
[…] आखिर क्या है LTL PANEL DELHIVERY? और किस तरह देगा यह… […]