Oppo F25 Pro 5G ने अपना एक बड़ा धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो एक स्टाइल और दमदार स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं उन लोगों के लिए तो यह एक बेहतर विकल्प बताया जा रहा है बल्कि इसमें कई सारी दमदार फीचर्स दी गई है तो लिए जाने इस स्मार्टफोन की सारी खासियत
ओप्पो F25 Pro 5G की डिजाइन
Oppo F25 Pro 5G की सबसे पहले खासियत की बात करें तो इसका आकर्षक डिजाइन है इसका वजन केवल 177 ग्राम है जो इस स्मार्टफोन को उसे करने में काफी हल्का फील होता है फोन का पिछला हिस्सा मैट फिनिश के साथ आता है जबकि कैमरा मॉडल एक अलग ही लुक दे देता है इसके कार्नर गोल है जिसे जेब में रखने में कोई भी परेशानी नहीं होती है।
ओप्पो F25 Pro 5G की डिस्प्ले
ओप्पो F25 Pro 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात कर तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की रिमोट डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेगुलेशन 2412 × 1080 pixel (FHD +) है, योर डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस कंटेंट को रिपोर्ट करता है और इसके ब्राइटनेस 1100 इट्स तक जाती है जिससे आपको किसी भी स्थिति में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है, 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में काफी अच्छा फीलिंग रहता है।
Oppo F25 Pro Feature & Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Phone | Oppo F25 Pro 5G |
Display | 6.70 इंच |
Camera | 32- MP, 64 MP + 2 MP + 2 MP |
Ram & Rome | 8GB, 128 GB |
Battery | 5000 mAh |
Price | 23,999 , 25,999 |
ओप्पो F25 Pro 5G की प्रोसेसर
Oppo F25 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है, साथी में इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 का स्टोरेज है या कोंबो मिलिट्री स्क्रीन और गेमिंग के लिए काफी अच्छा विकल्प बताया जा रहा है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर अधिक ColorOS 14 पर चलता है जो नए यूजर इंटरफेस और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
Oppo F25 Pro 5G की कैमरा
ओप्पो F25 Pro 5G फोन का रौनक तो इसके कैमरे से बढ़ता है तो लिए हम आज बात करते हैं Oppo F25 Pro 5G फोन में दिए गए कमरे की तो पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें लेंस 64 मेगा पिक्सल दिया गया है इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है सामने की तरफ सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है कैमरे की परफॉर्मेंस अच्छी और पापा की परियों को पहली झलक में ही दीवाना बना सकता हैं।
Oppo F25 Pro 5G की बैटरी
ओप्पो F25 Pro 5G में दिए गए धाकड़ बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो आपको एक चार्जिंग पर आसानी से पूरे दिन चल जाएगी साथी में अगर इस फोन में दिए गए चार्जर की बात करें तो इस फोन में 44 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है जिसमें आप अपना फोन 35 से 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं और पूरे दिन बेसिक रा कर चला सकते हैं।
Oppo F25 Pro 5G की कीमत
ओप्पो F25 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट दिया गया है, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 23999 बताया जा रहा है जबकि 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 25999 रुपए बताई जा रहा है,
जाने और खबर :-
आखिर क्या है LTL PANEL DELHIVERY? और किस तरह देगा यह डिजिटलीकरण को बढ़ावा?
[…] […]