Sat. Jul 27th, 2024

Ballia electricity department

संवाददाता कृष्णकांत पांडेय | बलिया | Ballia electricity department विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को रघुनाथपुर के पूर्वी फीडर पर घनश्याम नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई उपभोक्ताओं के आवास पर छापेमारी की। वही मुहल्ले के कुछ घरों व दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए। टीम ने कई दुकानों पर अनिमियता पाई। इस कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। जेई हिमालय चौहान ने चेताया कि विद्युत के बकायेदार अपना बकाया राशि जमा नही किया तो विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इसके साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चेकिंग में कटिया कनेक्शन व बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं जिनका मीटर खराब व डिस्प्ले नहीं आ रहा था। उनका मीटर शीघ्र लगवाने की हिदायत दी गयी।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान लगभग 15 लाख रुपए बकाया व 20 विद्युत बकायदारो के विद्युत विच्छेदन किया गया इसके साथ ही 18 अवैध कटिया कनेक्शन काटकर हटाए गए एवं उपभोक्ताओं को समय-समय पर विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया कहा कि विद्युत कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है। उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है। यह चेकिंग निरंतर चलेगी। इस दौरान रघुनाथपुर उपकेंद्र टेक्नीशियन विद्युत दुष्यंत राय सहित विजिलेंस के प्रभारी मोहम्मद इज़हाद , सत्येंद्र जायसवाल, सुशील व बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

जाने और खबर :-

डबल इन्जन की सरकारों को हटाया जाना जरूरी- रामगोविंद चौधरी

One thought on “बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान 20 के कटे कनैक्शन, बिल जमा नहीं तो विद्युत भी नहीं, जेई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *