Sat. Jul 20th, 2024

District Women's Hospital news CMS
  • जिला महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमएस का घेराव प्रर्दशन किया।
  • छात्रों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच में वृद्धि,पिंक टॉयलेट, शुद्ध पेय जल, साफ़ सफाई की मांग की।
  • ब्लड जांच व डिलीवरी के समय अवैध वसूली बंद की जाए।
  • मरीजों को इलाज के नाम पर पर्ची पर बाहर की दवा लिखने पर भी आपत्ति जताई।
  • घेराव के दौरान छात्रों की टोली जब अस्पताल में मरीजों से हाल चाल पूछते हुवे दौरे पर थे तभी जांच के नाम पर मरीजों से 1000,800,200,100 रुपए अवैध वसूली की बात सामने आई जिसपे कारवाई की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए, तत्काल रानू पाठक ने सीएमएस को मामले की जानकारी देते हुवे मौके पर ले गए जहां अन्य मरीजों द्वारा भी अवैध रूप से जांच के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई जिसपे हो हंगामा करने के बाद तत्काल प्रभाव से कारवाई करने को छात्र अड़ गए।
  • रानू पाठक ने बताया कि आए दिन यहां ईलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जाता है जिसकी शिकायत हमे प्राप्त हो रही थी जिसको रंगे हाथ पकड़ना और कारवाई कराना अनिवार्य समझा गया ।
  • जिससे कि आने वाले समय में मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
  • कहने को इलाज मुफ्त जांच मुफ्त का ढोल पीटा जाता है लेकिन रूई से लेकर सुई तक व जांच से लेकर डिलिवरी तक यहां पैसे जरूर लिए जाते है इसपे कारवाई हो अन्यथा हम मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग तक करेंगे। सात दिनों बाद अस्पताल का दौरा करेंगे।
  • इस दौरान भीम यादव,अनन्त पाण्डेय, ऋषि विवेक, बबलू यादव,गोल्डी, अभिनंदन मिश्रा, रंजीत चौहान, राजू वर्मा, मोहित गुप्ता, अमित यादव मौजूद रहे।

District Women’s Hospital news

पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमएस का किया घेराव…

जाने और खबर :-

श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएं त्यौहार, न‌ई परंपराओं की नहीं होगी शुरुआत: डीएम

One thought on “छात्रों ने जिला महिला अस्पताल में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमएस का किया घेराव ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *