Sat. Jul 27th, 2024

JNCU Department of Social Work

बलिया। JNCU Department of Social Work | जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व निदेशक शैक्षणिक डॉ० पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में समाजकार्य विभाग द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता प्रथम इन्फोटेक आर्गेनाइजेशन के तीन राज्यों (दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश) के प्रमुख प्रदीप गुप्ता एवं विशिष्ट वक्ता जीवन प्रदाता फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार हर्षित उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विषय, समाज के प्रति कर्तव्यों व अपनी अपेक्षाओं से सम्बन्धित प्रश्न रखे, जिनका उत्तर मुख्य वक्ता प्रदीप गुप्ता द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में दिया गया।

मुख्य वक्ता ने समाज, समाज कार्य, व्यावसायिक समाज कार्य तथा समाज हेतु निमित्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की चर्चा की। इस प्रकार समाज के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने समाज कार्य से सम्बन्धित सरकारी और गैर सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में नियोजन के अवसर और लाभ को समझाया। उन्होंने समाजिक कार्यकर्ता की भूमिका, क्षेत्र एवं कौशल पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य विभाग के छात्र हरीश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ.संजीव कुमार तथा विभाग के सभी छात्र– छात्राएं उपस्थित रहें।

जाने और खबर :-

अस्पताल में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमएस का किया घेराव

One thought on “जे एन सी यू समाजकार्य विभाग में संवाद कार्यक्रम का आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *