Sat. Jul 20th, 2024

Kawasaki Z650RS

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Kawasaki कंपनी के Bikes को लोग खूब पसंद करते है। Kawasaki कंपनी ने दमदार फीचर्स साथ भारत में आपने नए बाइक Kawasaki Z650RS को लॉन्च करने वाले है।
Z650RS बाइक को Kawasaki ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Kawasaki के इस बाइक की बात करें तो हमें इस बाइक में Kawasaki के तरफ से काफी पावरफुल साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिला है

Kawasaki Z650RS Design

बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें, इस बाइक में Kawasaki कंपनी के तरफ से रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है। और अगर इस रेट्रो स्टाइल बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में गोल headlight, क्लासिक फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, LED टेललाइट देखने को मिलता है।

Kawasaki Z650RS engine

बाइक में BS6 649 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 67 bhp की पावर और 6500 rpm पर 65.7 Nm का जनरेट करता है. 2020 कावासाकी Z650 की डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं और नए equipment भी लगाए गए हैं । इस नई मोटरसाइकिल में शार्प सुगोमी डिजाइन के साथ रिडिजाइंड हेडलाइट्स भी मिलेंगी. साथ ही इसमें 4.3 इंच का TFT स्क्रीन के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइडियोलॉजी मोबाइल एप भी दिया है.

Features of Kawasaki Z 650RS

मोटरसाइकिल के सेंटर में LCD डैश के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग क्लस्टर हैं। ट्विन-पॉड एनालॉग क्लस्टर का इस्तेमाल बाइक को बेहद रेट्रो और पुराने अंदाज का लुक देता है। यह अपने मॉडर्न लुक को बरकरार रखने के लिए फुल-एलईडी लाइटिंग पैकेज के साथ आती है।

Kawasaki Z650RS Price in india

Kawasaki ने भारतीय बाजार में BS6 Kawasaki Z650 बाइक लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 5.94 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 कम्प्लायंट कावासाकी Z650 की कीमत 25000 रुपये ज्यादा है। अपडेटेड बाइक की बुकिंग शुरू है। कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से इसकी बुकिंग की जा सकती है।

FeatureDetails
DesignRetro design with round headlight, classic fuel tank, LED headlights, and LED taillights.
EngineBS6 compliant 649cc twin-cylinder engine producing 67 bhp and 65.7 Nm of torque at 6500 rpm.
Features4.3-iinch TFT screen, Bluetooth connectivity with Rideology mobile app, analog cluster with LED lighting.
PriceIn India ₹5.94 lakh for the BS6 Kawasaki Z650, ₹25,000 more than the previous model.
Kawasaki Z650RS – SPECIFICATION

जाने और खबर :-

Hyundai : New Creta N Line जल्द आ रही है जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *