Sat. Jul 20th, 2024

Om Prakash Rajbhar

संवाददाता कृष्णकांत पांडेय | एंकर-घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और भाजपा की हार के बाद एनडीए में शामिल हुए सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर लगातार हमले जारी है। वहीं बलिया पहुंचे ओमप्रकाश राजभर से जब मीडिया ने सवाल किया कि विपक्ष का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर मंत्री नही बन पाएंगे तो जबाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह मंत्री क्यों नहीं बन सकते ।एनडीए का मालिक विपक्ष नहीं विपक्ष की मर्जी से नहीं हम लोग एनडीए में शामिल हैं तो हम लोग के हिसाब से सारी चीज होगी। एनडीए के मुखिया मोदी जी हैं ,अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी यह लोग मालिक हैं। वही कहा कि जो लोग परेशान हैं धैर्य रखिए दिल थाम के कहीं करेजा ना फट जाए, हार्ट अटैक ना आ जाए। वही दावा किया कि वह मंत्री जरूर बनेंगे।

Om Prakash Rajbhar

जातिगत आधार पर एनडीए प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को मिले वोटो की जानकारी देते हुए दावा किया कि 68000 वोट राजभरों का था जिसमें से 34000 वोट पोल हुए जिसमें से 7 से 10% वोट सपा को और एनडीए कैंडिडेट दारा सिंह चौहान को 83 से 90 प्रतिशत वोट मिला है।यूपी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की हार की वजहों को तलाशते हुए ओमप्रकाश राजभर ने पहली वजह बसपा का चुनाव न लड़ना बताया वही सपा पर चुनाव के दौरान रात में पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए कहा की इसकी शिकायत कई बार की गई और कई लोगों को पड़कर थाने में बंद भी किया गया ।वहीं हार की तीसरी वजह प्रत्याशी के खिलाफ रिएक्शन बताते हुए कहा कि स्थानीय कैंडिडेट होता तो नतीजा कुछ और होता।
बाईट- ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुभासपा

जाने और खबर :-

यूपी में जनता लड़ेगी चौबीस का लोकसभा चुनाव, नहीं खुलेगा भाजपा का खाता – रामगोविंद चौधरी

One thought on “ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान धैर्य रखिए मंत्री तो बनेंगे ,हार की गिनाई तीन वजहें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *