Sun. Sep 8th, 2024

Phephana News

(Phephana News) एक साथ खुला कई राज, 342 ग्राम सोना और 1.84 लाख नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

संवाददाता कृष्णकांत पांडेय | बलिया। (Phephana News) फेफना थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस दोनों चोरों के पास से दो अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। वहीं चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले एक सराफा व्यवसायी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने तीनों के पास से बीस लाख के स्वर्ण आभूषण 342.48 ग्राम तथा एक लाख चौरासी हजार नकद बरामद किया है।

पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया

। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि चोरों ने बीते 10 सितम्बर को थाना फेफना (Phephana News) अन्तर्गत एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी क्रम में घटना के पर्दाफास करने के लिए थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह एवं एसओजी प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम क्षेत्र में थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कनैला पेट्रोल पम्प व नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास घेराबंदी कर दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

342 ग्राम सोना और 1.84 लाख नकदी के साथ तीन गिरफ्तार (Phephana News)

पुलिस की पूछताछ मे बताया (Phephana News)

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर भीतरी (पौटा) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश निवासी शहबाजकुली नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चार सोने की अंगूठी, चार झुमका, चार सिकड़ी, पांच बाली, तीन कान का झालर, दो कंगन, सात लाकेट, दो नाक की कील, दो कान की कील तथा 87200 रूपया नगद बरामद हुआ। वहीं राजकुमार बनवासी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस सोने का एक हार, चार मंगल सूत्र, तीन मांग टीका, चौदह अंगूठी, सात झुमका, छः बाली, आठ कान का टप्स, दस गुरीया खुला हुआ, एक नाक का कील तथा रक्षा धागे में गुथा हुआ नौ ज्योतिया मिक्स पीतल, तांबा आदि एवं 75300 नगद बरामद हुआ।
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ व निशादेही पर पुलिस ने स्वर्ण व्यापारी रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्वर्ण व्यापारी के पास से चार अंगूठी, एक सिकड़ी, दो नग तीन तल्ला झुमका तथा 21500 नगद बरामद किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

जाने और खबर :-

फरियादी को ही सजा सुना दिए एसडीएम अपने ही कार्यालय में बना दिया मुर्गा

One thought on “बलिया में चोर और सर्राफा गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *