Rakhi sawant | अभिनेता एवं अभिनेत्री के बीच का विवाद तो आपने अक्सर सुना ही होगा फिर एक बार ऐसे ही कलाकारों के बीच तनाव शुरू हो गया है आपको बताते चलें तनुश्री दत्ता;नाना पाटेकर और राखी सावंत के विवाद अभी खत्म नहीं हो रहा पिछले कुछ सालों से यह लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप पर लगाते रहते हैं राखी और नाना पर हर मौके पर तनुश्री दत्ता आरोप लगाती नजर आती है वही तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है उसने एक फिर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी करा रखी है
आरोप है कि राखी सावंत (Rakhi sawant) तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) की मानसिक उत्पीड़न करती थी तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी इमेज और करियर को बर्बाद कर दिया राखी सावंत के साथ-साथ उसने नाना पाटेकर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं तनुश्री दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पुलिस स्टेशन पहुंची हूं 2018 में मी टू आंदोलन के समय राखी सावंत ने मुझे बहुत परेशान किया जिसके वजह से मुझे मानसिक उत्पीड़न से झेलना पड़ा ए पुलिस राखी सावंत के खिलाफ कई धाराओं में फिर दर्ज कर रही है
Tanushree Dutta ने Rakhi Sawant के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
“आशिक बनाया आपने” गाना के बाद चर्चा में आने वाली मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बताया कि उसने पिछले पांच सालों की सभी बयानों और सबूत को एकत्र कर लिया है और इन सभी वीडियो और सबूत के आधार पर पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है उसने पुलिस को हर छोटी से छोटी एवं गंभीर बात बताइए एवं कहां कि मुझे उम्मीद है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी
क्या कहा राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बारे में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने
बताया कि निर्माता ने एक गाने से राखी सावंत को हटा दिया था और वही उनकी जगह तनुश्री दत्ता को कम दिया था जिसकी वजह से राखी सावंत ने जबरदस्त विरोध किया था जिसकी आवाज निर्माता ने तनुश्री दत्ता को भी हटा दिया और पुनः राखी सावंत की वापसी हुई तनुश्री दत्ता ने कहां की यह सिर्फ एक नाटक था जो निर्माता और राखी सावंत मिलकर उनके साथ रचे थे यह सब कुछ उनके खिलाफ जानबूझकर किया गया था परंतु वह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर कड़े आरोप लगाए
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर भी जमकर तीखे तेवर बरसाए कहां की पुराने कलाकार नाना पाटेकर की इंडस्ट्रीज में प्रतिष्ठा अच्छी नहीं है वह दिखावे के लिए सिर्फ फोटो और वीडियो में समाज सेवा करते हैं उनके कई एक्टर्स के साथ अफेयर्स रहे हैं साथी कहा कि वह अपने परिवार के साथ नहीं रहते यह बात सबको पता है कि नाना पाटेकर अपने बच्चों और पत्नी के साथ नहीं रहते
गैंगस्टर भाई- नाना पाटेकर
तनुश्री दत्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नाना पाटेकर का कोई भाई मन्या सुर्वे जाना माना गैंगस्टर था और यह बात उन्हें हाल में ही पता चली है इस बात का पता चलते ही जब तनुश्री ने विवाद करने की कोशिश की तो उनके ऊपर हमला होने शुरू हो गए एक नहीं दो बार हमले हुए और उन्हें कई कई धमकियां मिलना शुरू हो गई तनुश्री यही नहीं रुकी उन्होंने विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर की फिल्म “द वैक्सीन वार” टीवी आलोचना कर डाली कहा कि पार्टी कर की फिल्म हमेशा फ्लॉप होती है
जाने और खबर :-
राज कुंद्रा और उर्फी जावेद आमने-सामने, वायरल वीडियो
[…] Tanushree Dutta ने Rakhi Sawant के खिलाफ FIR दर्ज की […]