Tata Cars : कार खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है पर हर बार यही बात की वजह से कार नहीं खरीद पाते क्योंकि यह बहुत महंगी होती है और एक आम आदमी के बजट में फिट नहीं बैठ पाती. ऐसे में आम आदमी की मांग को ध्यान में रखते हुए टाटा अपनी कई टॉप वैरिएंट कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे है मगर बजट की वजह से मजबूर है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. जी हाँ मई में टाटा अपनी टॉप ब्रांड्स कार nexon, tigor, altroz, tiago पर 60 हज़ार से भी अधिक का डिस्काउंट दे रही है. आइये जानते है इन कारों के बारे में और भी विस्तार से :
Tata Tigor :
टाटा की tigor कार इतनी जबरदस्त और बजट फ्रेंडली है की हर कोई इसे खरीदने की चाह रखता है. अगर बात करें इसके फीचर की तो इसके फीचर अन्य कारों के मुकाबले काफी अपडेटेड है जैसे इसमें, क्रोम, ड्यूल बम्पर, ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में LED लाइट दिया गया है, जबकि विंडशेल्ड के ऊपर की ओर खुबसूरत LED स्टॉप लाइट्स दी गयी हैं कार का व्हीलबेस 170mm है।
टाटा TIGOR पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 1047cc का इंजन दिया गया है, इसमें
85PS का पॉवर और 114Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता है. वहीँ अगर इसके डीजल वर्जन की बात करें तो यह 69 PS का पॉवर तथा 140 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट? (Tata Cars)
टाटा टिगोर की कीमत पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है. अगर बात करें इसकें मॉडल क्रमशः XZ+ और XM पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज मनी और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया गया है. यही अगर बात करें टिगोर CNG वेरिएंट की तो इसमें आपको लगभग 30,000 रुपये का डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त हो रहा है. इसके पेट्रोल वैरिएंट में 17 किमी/लीटर तथा डीजल वैरिएंट 21.5 किमी/लीटर का माइलेज देने की क्षमता है.
Tata Nexon:
टाटा नेक्सन अभी तक का सबसे अपडेटेड और यूनिक मॉडल है यह गाडी भी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. अगर बात करें इसके टैंक क्षमता की तो यह लगभग 44 लीटर जितनी है. इसमें पेट्रोल वैरिएंट की इंजन क्षमता 1199cc व डीजल वैरिएंट क्षमता 1497cc है. इसका पेट्रोल वैरिएंट 113bhp पॉवर व 170nm टार्क जनरेट करता है. इसका डीजल वैरिएंट 118bhp पॉवर व 260nm टार्क जनरेट करता है. अगर बात करें इसके फीचर की तो इसमें LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि दिए गए है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
अगर बात करें नेक्सन के डीजल मॉडल की तो इसमें 20000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया जा रहा है, और पेट्रोल वैरिएंट पर 15000 का डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाडी पर आपको किसी भी प्रकार का एक्सचेंज बोनस नहीं मिलेगा.
Tata Altroz : (Tata Cars)
अगर बात करें टाटा altroz की तो इसमें 1497 cc इंजन दिया गया है जो 86bhp की पॉवर और 113nm का टार्क जनरेट करता है. इसकी माइलेज 18.53 km/लीटर है. इसमें 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, नेचुरल वौइस् सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि दिया गया है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
टाटा अल्ट्रोज की गाड़ियों पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 35,000 रुपये का डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसमें CNG मॉडल पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Tata Cars Specification & Feature :
फीचर का नाम | Tata Tigor | Tata Nexon | Tata Altroz |
---|---|---|---|
इंजन क्षमता | 1047cc | 1199cc , 1497cc | 1497 cc |
अधिकतम क्षमता | 85bhp, 114Nm | 113bhp, 170nm 118bhp, 260nm | 86bhp , 113nm |
अन्य फीचर | क्रोम, ड्यूल बम्पर, ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स | LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा | 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, नेचुरल वौइस् सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम |
जाने और खबर :-
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO, मात्र 16000 की मासिक EMI के साथ गाड़ी को बना लें अपना
[…] Tata की कार पर मिल रहा है 50,000 से अधिक का Discount, … […]