Sat. Jul 20th, 2024

rasra mandi

Ballia Rasra Mandi | एंकर-खबर बलिया से है।जहां रसड़ा मंडी समिति में दुकानें लगाने को लेकर दुकानदारों में विवाद की स्थिति बनी हुई है।बलिया के रसड़ा मंडी समिति में मंडी प्रशासन की मनमानी से तमाम दुकानदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।मंडी समिति में बड़ी संख्या में दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई।जिस पर वो खरीद फरोख्त का काम करते है।

लेकिन मंडी सचिव और अन्य अधिकारियों की शह पर कुछ दुकानदार अवैध तरीके से दुक्क़न लगा कर बाकी दुकानदारों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदार मंडी समिति के चेक पिस्ट पर अवैध तरीके से दुकानें लगा रहे है।जिसके चलते मंडी समिति के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।बगैर जगह आवंटन के ऐसे दुकानदार मंडी समिति के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तरीके से बाहर दुकान चला रहे है।जिसके चलते मंडी समिति के परिसर में व्यापार करने वाले व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह चौपट हो रहा है।
बाईट-व्यापारी फल एवम सब्जी ।

Ballia Rasra Mandi

जाने और खबर :-

शोक सभा आयोजित कर पत्रकारों ने जताया दुःख

One thought on “बलिया के रसड़ा मंडी समिति में मंडी प्रशासन की मनमानी से तमाम दुकानदारों को भारी समस्या और रोष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *