Budget friendly EVs : आज के समय में पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे है। ऐसे में अब ev गाड़ियाँ अपना वर्चस्व बढ़ा रही है। और जब भी लागत की बात आती है तो ev से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। हालाँकि अभी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इतना डेवलप नहीं हुआ है पर ev की सेल बढ़ रही है यदि आप शहर में रह रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा उठा कर परेशान हो गए है। तो आपकी इस चिंता को दूर करने आज हम लेकर आये है पांच सबसे सस्ती ईवी की लिस्ट जो है बजट फ्रेंडली साथ ही जबरदस्त फीचर से भरपूर :
MG Comet EV:
- इस लिस्ट में पहला नाम MG की Comet EV का आता है। अगर बात करें इस ev की तो यह सिंगल पावरट्रेन में 17.3kWh की बैटरी के साथ उपलब्ध है। यह 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह EV 230km की रेंज प्रदान करती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट।
- इस EV में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है जिसके अंतर्गत इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड और इंपैक्ट-सेंसिंग ऑटो-लॉक फंक्शन जैसे फीचर स्टैंडर्ड भी प्रदान किए गए है।
- इसके फीचर की बात करें तो इसमें की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर भी हैं। इसकी कीमत 6.99 लाख से 9.14 लाख के बीच है।
Tata Tiago EV:
- Tiago EV में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती EV है. यह ev 19.2 to 24 kWh की बैटरी में उपलब्ध है। यह कार 74bhp की पॉवर व 114Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 250 to 315 km की रेंज देती है।
- अगर बात करें इस गाडी के फीचर्स की तो इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ LED डीआरएल, वॉशर के साथ रियर वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, , रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- साथ ही इसमें यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और ऑटो बैटरी कट-ऑफ जैसे फीचर दिए गए है।
- टियागो EV की कीमत 7.99 – 11.89 लाख रुपए के बीच है।
Tata Tigor EV: (Budget friendly EVs)
- इस लिस्ट में अगला नाम भी टाटा की ही गाड़ी tigor का है अगर बात करें टिगोर ईवी की तो इसमें 26KWH का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp का पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह EV 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस ev में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर फीचर दिए गए है।
- पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर, और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह 12.49 – 13.75 लाख रुपए के बीच है।
फीचर | MG Comet EV | Tata Tiago EV | Tata Tigor EV |
---|---|---|---|
बैटरी पैक | 17.3kWh | 19.2 to 24 kWh | 26KWH |
पॉवर व टार्क | 41bhp / 110Nm | 74bhp / 114Nm | 74bhp/ 170Nm |
रेंज | 230km | 250 to 315 km | 315km |
फीचर | की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले | प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ LED डीआरएल, वॉशर के साथ रियर वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, , रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट | ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर फीचर |
सेफ्टी फीचर | ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड और इंपैक्ट-सेंसिंग ऑटो-लॉक फंक्शन | ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और ऑटो बैटरी कट-ऑफ | ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर, और हिल-होल्ड असिस्ट |
कीमत | 6.99 लाख से 9.14 लाख | 7.99 – 11.89 लाख रुपए | 12.49 – 13.75 लाख रुपए |
[…] […]