Fri. Jul 26th, 2024

Electric Scooters

Electric Scooters: जब भी गाड़ी खरीदने की बात आती है, तो गाड़ी से जुडी कई परेशानियाँ जैसे लाइसेंस, पेट्रोल, फ्यूल आदि भी आती है। ऐसे में सवाल यह उठता है की ऐसी कौनसी गाड़ियाँ है,जिन्हें बिना फ्यूल और बिना लाइसेंस चलाया जा सकता है?

अगर आप भी ऐसी गाड़ी की तलाश में है जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ क्वालिटी में भी बहुत बढ़िया हो तो ऐसी गाड़ियों की सूची हमारे पास है। जी हाँ, आइये नज़र डालते है कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जिन्हें आप बिना लाइसेंस के चला सकते है:

Okinawa Lite Electric scooter:

इस श्रेणी में पहला नाम ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर(Okinawa Lite Electric scooter) का आता है। अगर बात करें इस स्कूटर की तो यह एक वैरिएंट में उपलब्ध है। इस गाडी में आपको 5 कलर ऑप्शन दिए गए है. इस स्कूटर में 1.25 kWh बैटरी दी गयी है। फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। 

इस गाड़ी की बैटरी मात्र 4 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी में कई फीचर्स दिए गए है जो इसको अन्य गाड़ियों से काफी अलग बनाते है जिसमें यूएसबी सॉकेट, फ़ास्ट चार्जर, डिस्क ब्रेक आदि है, तो देखा जाये तो अपनी बहन, पत्नी या मां को गिफ्ट करने के लिए यह इलेक्ट्रिक गाड़ी परफेक्ट चॉइस है। इसकी कीमत लगभग 59,990 रुपए है।यह गाड़ी आपको अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है।

Electric Scooters
फीचरजानकारी
बैटरी1.25 kWh
रेंज60 किलोमीटर
बैटरी चार्ज समय4 घंटे
अन्य फीचरयूएसबी सॉकेट, फ़ास्ट चार्जर, डिस्क ब्रेक
कीमत59,990 रुपए
— Electric Scooters Features & Details —

Hero Electric Atria:

हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया(Hero Electric Atria) किफायती, बजट फ्रेंडली स्कूटी है इसका डिज़ाइन बहुत ही यूनिक और स्पोर्टी है। हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।आट्रीया में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ-साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी है। 

इस स्कूटर में 1.536 kWh की बैटरी दी गयी है यह गाड़ी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 85 km की रेंज प्रदान करती है। इस जबरदस्त स्कूटी की कीमत मार्केट में 82,394 लाख रुपया हैं इसकी बैटरी लगभग 3-4 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है। 

Electric Scooters
फीचरजानकारी
बैटरी1.536 kWh
रेंज85 किलोमीटर
बैटरी चार्ज समय3-4 घंटे
अन्य फीचरएलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ-साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम
कीमत82,394 लाख रुपए
— Electric Scooters Features & Details —

Komaki XGT KM: (Electric Scooters)

अगर बात करें इस स्कूटर की तो इसमें 1.8 kWh, की बैटरी दी गयी है। हालाँकि देखा जाये तो इसकी बैटरी अन्य गाड़ियों की तुलना में देर से चार्ज होती है। अगर बात करें इसके चार्ज होने की तो यह 8 घंटे में चार्ज हो जाती है, यह गाड़ी 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

अगर बात करें इन स्कूटर की तो इसमें चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, एलइडी हेड लाइट, लो बैटरी इंडीकेटर फीचर दिया गया है। इस गाडी की कीमत 82,394 लाख रुपए है।

Electric Scooters
फीचरजानकारी
बैटरी1.8 kWh
रेंज85 किलोमीटर
बैटरी चार्ज समय8 घंटे
अन्य फीचरचार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, एलइडी हेड लाइट, लो बैटरी इंडीकेटर फीचर
कीमत82,394 लाख रुपए
— Electric Scooters Features & Details —

इन गाड़ियों की कीमत पर अभी मई अंत तक काफी जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट देख सकते है।

जाने और खबर :-

Budget friendly EVs : अगर बजट फ्रेंडली और जबरदस्त EV की है तलाश तो देख लें एक बार यह लिस्ट

One thought on “New Electric Scooters: अगर आप भी बजट फ्रेंडली और लाइसेंस फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहे है तलाश, तो नोट करलें इन गाड़ियों की लिस्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *