Sat. Jul 27th, 2024

Top sports bike

Top Sports Bike: स्पोर्ट्स बाइक सभी को बहुत पसंद आती है यही नहीं अपना अलग वर्चस्व रखती हैं। अब जब स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक की बात आती है तो हमारे दिमाग में यामाहा या TVS की अपाचे, KTM का आता है यह दोनों कम्पनियां आये-दिन कई सारी बाइक लॉन्च करती है। तो आज इस लेख में हम आपको यामाहा एफजेडएस-एफआई (Yamaha FZS-FI)  बाइक और TVS Apache RR 310  के बारे में बतायेंगें। अगर बात करें इन बाइक्स की तो यह अपने लुक और जबरदस्त रफ़्तार के लिए प्रसिद्ध है।

Yamaha FZS-FI के फीचर & कीमत :

Yamaha FZS-FI में 149cc का इंजन दिया गया है. जो एयर कूल्ड इंजन क्षमता प्रदान करता है. अगर बात करें इसकी अधिकतम क्षमता की तो इसमें 12.4Ps अधिकतम पॉवर दिया गया है साथ ही यह बाइक 13.3Nm पीक टार्क जनरेट करता है। इसके अंदर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक में 13 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 49.31kmpl का माईलेज प्रदान करती है।

यामाहा FZ S FI में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। FZ S FI बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है। इस बाइक में एलईडी टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड और इंजन गार्ड दिया गया हैं।

Yamaha FZS-FI
Top Sports Bike

यह बाइक 2 वैरिएंट और 2 रंगों में मार्केट में लॉन्च हुई है. जिसमें FZ S FI स्टैंडर्ड की कीमत 1,22,280 रुपये से शुरू होती है। जबकि दूसरे वैरिएंट – FZ S FI डीलक्स की कीमत 1,23,281 रुपए से शुरू होती हैं।

TVS Apache RR 310 के फीचर & कीमत :

TVS Apache RR 310 में 132.2 cc का इंजन दिया गया है. यह बाइक 34.7 kmpl की माइलेज प्रदान करती है. यही नहीं 33bhp की पॉवर और 27.30Nm का टार्क जनरेट करती है. इसकी अधिकतम स्पीड 160km/h है. इसमें ट्विन प्रोजेक्टर LED, ड्यूल चैनल, 300mm डिस्क डिजिटल टैकोमीटर दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है.

Top Sports Bike
TVS Apache RR 310

अगर बात करें TVS Apache RR 310  इसकी कीमत की तो यह 2.71  लाख रुपए है. यही नहीं कम्पनी की ओर से इसमें और भी कई डिस्काउंट ऑफर दिए गए है.

KTM RC 390 के फीचर & कीमत :

KTM RC 390 में 373cc का इंजन दिया गया है. जो एयर कूल्ड इंजन क्षमता प्रदान करता है। अगर बात करें इसकी अधिकतम क्षमता की तो इसमें 43bhp अधिकतम पॉवर दिया गया है साथ ही इसमें 36Nm पीक टार्क जनरेट करता है।

KTM RC 390

इस बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 160km/h है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर LED, ड्यूल चैनल, 320mm डिस्क डिजिटल टैकोमीटर दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।

अगर बात करें KTM RC 390 इसकी कीमत की तो यह 2.33 लाख रुपए है।

Top Sports Bike Features & specifications :

फीचर का नामYamaha FZS-FITVS Apache RR 310KTM RC 390
इंजन क्षमता149cc132.2 cc373cc
अधिकतम क्षमता12.4Ps, 13.3Nm33bhp, 27.30Nm43bhp, 36Nm
माइलेज49.31kmpl34.7 kmpl29 kmpl
अन्य फीचरएलईडी टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड और इंजन गार्डट्विन प्रोजेक्टर LED, ड्यूल चैनल, 300mm डिस्क डिजिटल टैकोमीटरट्विन प्रोजेक्टर LED, ड्यूल चैनल, 300mm डिस्क डिजिटल टैकोमीटर
कीमत1,23,281 लाख रुपए2.71  लाख  रुपए2.33 लाख रुपए
— Top Sports Bike —

जाने और खबर :-

New Electric Scooters: अगर आप भी बजट फ्रेंडली और लाइसेंस फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहे है तलाश

One thought on “Top Sports Bike: अगर बजट फ्रेंडली स्पोर्ट्स बाइक की है तलाश, तो नोट करलें इन Bikes के नाम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *