Sat. Jul 20th, 2024

cases were resolved on Samadhan Divas

बलिया शासन के मानसा के अनुरूप जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन की क्रम में आज थाना कोतवाली बलिया समाधान दिवस नगर मजिस्ट्रेट श्रीकांत द्विवेदी के देखरेख में लोगों की समस्या सुनी गई समस्या में जो समस्या प्राप्त हुए जिसमें मौके पर चार मामलों का निस्तारण किया गया बाकी जांच के लिए संबंधित को भेज दिया गया है आए हुए सभी फरियादियों से नगर मजिस्ट्रेट ने यह कहा की आप विवाद के बारे में दूर-दूर तक न सोचें क्योंकि नुकसान दोनों लोगों का ही है इसलिए आपस में बैठकर समझौता कर लें नहीं तो समाधान दिवस प्रत्येक थानों पर होता है

वहां समझौता दोनों पक्ष को समझा बूझकर मामले को खत्म कर दिया जाता है हम चाहेंगे की आने वाले त्यौहार में आप लोग आपस में भाईचारे बनाए रखें इस मौके पर नए शहर कोतवाल संजय सिंह उन्होंने भी आए हुए फरियादियों से यह निवेदन किया कि विवाद अच्छी चीज नहीं है आपस में मिलजुल कर विवाद को सुलझाएं इस मौके पर नगर क्षेत्र के सभी लेखपाल कांगो के साथ जपलिंग गंज चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नगर चौकी प्रभारी पिछला घाट चौकी प्रभारी संतानी सराय चौकी प्रभारी मौजूद रहे

जाने और खबर :-

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिनिधि संस्थाओं के साथ की बैठक

One thought on “समाधान दिवस पर थाना कोतवाली बलिया में चार मामलों का किया गया निस्तारण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *