बलिया शासन के मानसा के अनुरूप जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन की क्रम में आज थाना कोतवाली बलिया समाधान दिवस नगर मजिस्ट्रेट श्रीकांत द्विवेदी के देखरेख में लोगों की समस्या सुनी गई समस्या में जो समस्या प्राप्त हुए जिसमें मौके पर चार मामलों का निस्तारण किया गया बाकी जांच के लिए संबंधित को भेज दिया गया है आए हुए सभी फरियादियों से नगर मजिस्ट्रेट ने यह कहा की आप विवाद के बारे में दूर-दूर तक न सोचें क्योंकि नुकसान दोनों लोगों का ही है इसलिए आपस में बैठकर समझौता कर लें नहीं तो समाधान दिवस प्रत्येक थानों पर होता है
वहां समझौता दोनों पक्ष को समझा बूझकर मामले को खत्म कर दिया जाता है हम चाहेंगे की आने वाले त्यौहार में आप लोग आपस में भाईचारे बनाए रखें इस मौके पर नए शहर कोतवाल संजय सिंह उन्होंने भी आए हुए फरियादियों से यह निवेदन किया कि विवाद अच्छी चीज नहीं है आपस में मिलजुल कर विवाद को सुलझाएं इस मौके पर नगर क्षेत्र के सभी लेखपाल कांगो के साथ जपलिंग गंज चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नगर चौकी प्रभारी पिछला घाट चौकी प्रभारी संतानी सराय चौकी प्रभारी मौजूद रहे
जाने और खबर :-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिनिधि संस्थाओं के साथ की बैठक
[…] समाधान दिवस पर थाना कोतवाली बलिया में … […]