Sat. Jul 20th, 2024

RTO Ballia seized 4 commercial vehicles
समय से टैक्स जमा नहीं करने वाले कामर्शियल वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान

रिपोर्ट:-कृष्णकांत पांडेय | RTO Ballia | बलिया: समय से टैक्स जमा नहीं करने वाले कामर्शियल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने इसके लिए तेजी से अभियान चलाया है, जिसके तहत मंगलवार को थाना कोतवाली और दुबहर क्षेत्र में चार वाहनों को सीज किया गया। वहीं 11 वाहनों का चालान किया गया।

एआरटीओ श्री राय ने कमर्शियल वाहन स्वामियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि जिनके वाहन का टैक्स बताया है तत्काल जमा कर दें, ताकि वाहन चालान और चीज की कार्रवाई से बच सकें। उन्होंने बताया कि समय से टैक्स जमा नहीं करने की वजह से परिवहन विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और टैक्स जमा नहीं करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

RTO Ballia | ARTO seized 4 commercial vehicles

जाने और खबर :-

पन्ना देवी व कालिंदी के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत योजना

One thought on “एआरटीओ ने 4 कामर्शियल वाहनों को किया सीज, 11 का चालान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *