Sat. Jul 27th, 2024

communicable disease control campaign

Special communicable disease control campaign launched with public awareness vehicle rally

  • नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
  • अभियान के अंतर्गत 16 से 31 अक्टूबर तक घर-घर चलेगा दस्तक अभिया
  • संभावित क्षय, कुष्ठ, कालाजार व फाइलेरिया लक्षण युक्त मरीजों की होगी पहचान

संवाददाता कृष्ण कांत पांडेय | बलिया, 03 अक्टूबर 2023। नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ कर जन- जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सीवर सफाई, जल विस्तारण, एंटी लार्वा छिड़काव, फोगिंग आदि नियमित रूप से करायी जा रही है, जिससे संचारी व मच्छर जनित बीमारियों को दूर किया जा सके ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने संचारी व वेक्टर जनित रोगों के कारण, लक्षण, बचाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन रोगों की बेहतर जाँच उपचार की व्यवस्था सभी सरकारी चिकित्सालयों पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के साथ ही संभावित क्षय (टीबी), कुष्ठ, कालाजार एवं फाइलेरिया के लक्षण युक्त मरीजों को भी चिन्हित किया जायेगा ।

जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 16 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। इसके साथ ही लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इनमें बुखार के रोगियों की सूची, आई एल आई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, संभावित क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी और उनकी जांच कराकर उपचार पर रखा जाएगा। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर संदर्भित किया जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा। क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, सूची तैयार कर एएनएम को उपलब्ध कराएंगी ।
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुसार, संक्रमण से बचने और बुखार होने पर “क्या करें, क्या न करें” के बारे में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हर महत्वपूर्ण स्थान पर होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाए। उन्होंने अपील की कि घरों के आसपास गंदगी और जलजमाव को न छोड़ें। साफ- सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें । शौचालय का इस्तेमाल करें, खुले में शौच से परहेज करें, शुद्ध जल का सेवन करें जिससे संचारी रोगों से बचाव हो सके। जन- जागरूकता वाहन रैली में ‘हर रविवार मच्छर पर वार’, ‘हम सबने यह ठाना है संचारी रोगों को भगाना है’, ‘जन-जन का यही हो नारा डेंगू मुक्त हो शहर हमारा’,

Communicable disease control campaign

‘सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई’ आदि प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास
विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। अभियान में स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है, जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मामलों की निगरानी करना, रोगियों के उपचार की व्यवस्था करना, रोगियों के लिए रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था करना, वाहक नियंत्रण गतिविधियाँ यथा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन करना, स्रोतों में कमी लाना, लार्वा रोधी गतिविधियाँ तथा मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण और विश्लेषण करना है।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आनन्द कुमार, दुबहड़ ब्लाक प्रमुख, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ आर बी यादव, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शांता घटक, यूनिसेफ के डीएमसी नसीम अहमद, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव एवं संबंधित समस्त विभागों के प्रतिनिधि, मलेरिया/ फाइलेरिया विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

जाने और खबर :-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

One thought on “जन-जागरूकता वाहन रैली से हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *