Tata Tiago EV : वक्त के साथ जहाँ एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन-ब-दिन बढती जा रही है, ऐसे में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय बाजार में अपना पैर ज़माने में लगे हुए है. न मात्र कोई नए कार निर्माता बल्कि TATA, HONDA जैसी पोपुलर कार निर्माता कम्पनियां भी EV सेगमेंट में कदम रख चुकी है और आधुनिकता के साथ अपडेट होकर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खिंच रही है.
आज हम बात करेंगें मशहुर कार निर्माता कम्पनी TATA द्वारा लॉन्च की गयी EV TIAGO के बारे में:
टाटा की गाड़ियाँ वैसे तो किसी पहचान की मोहताज नहीं है पर आपकी जानकारी के लिए बता दें की टाटा कम्पनी की तरफ से लॉन्च की गयी Tata Tiago EV का इंजन “बाहुबली” है. यही नहीं इस गाडी की कीमत भी अन्य गाड़ियों की तुलना में कम है और इनके फीचर्स भी काफी बढ़िया और अपडेटेड है.
Tata Tiago EV के विकल्प:
टाटा Tata Tiago EV दो विकल्प में मार्किट में लॉन्च की गयी है. जिसमें बेस मॉडल 19.2 kWh सुसज्जित है.जो 250 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करती है.
वही दूसरा मॉडल 24kWh की बैटरी से सुसज्जित है जो 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है.
बैटरी | जानकारी |
---|---|
19.2 kWh बैटरी | 250 किलोमीटर तक रेंज |
24kWh बैटरी | 315 किलोमीटर |
TIAGO के कई अलग-अलग फीचर्स:
Tiago EV कार में अन्य कारों के समान ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7 इंच के फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, 4-स्पीकर, फोल्डिंग ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।
यात्रियों की सुविधा का भी रखा गया है ख्याल:
अन्य फीचर्स के अलावा Tata Tiago EV में पैसेंजर सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ABS के साथ EBD और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत है कम फीचर्स है बढ़िया :
वैरिएंट | कीमत |
---|---|
बेस वैरिएंट | 9.99 लाख रुपए |
अपडेटेड वैरिएंट | 11 लाख रुपए |
अगर बात करें टाटा tiago की तो आप निश्चित रूप से सोच रहे होंगे की इसकी कीमत 15 लाख से अधिक होगी पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. इस गाडी के बेस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.99 लाख रुपए है, वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख से शुरू है.
कम्पनी ने दिया है बचत का चांस :
टाटा ने अभी की बढती हुई आवश्यकता को देखते हुए 2023 के साथ-साथ 2024 के मॉडल पर डिस्काउंट देने का फैसला लिया है. अगर आप भी ev खरीदने का मन बना चुके है तो Tata Tiago EV एकदम बढ़िया चॉइस है. इसकी खरीद पर आपको 50000 का ग्रीन बोनस, 15000 का एक्सचेंज बोनस, 7000 की अन्य छुट दी जा रही है तो हुआ ना फायदे का सौदा. तो किस का इंतजार कर रहे है अभी ही Tata Tiago EV को बुक करें.
डिस्काउंट | कीमत |
---|---|
ग्रीन बोनस | 50000 रुपए |
एक्सचेंज बोनस | 15000 रुपए |
अन्य बेनिफिट | 7000 रुपए |
जाने और खबर :-
New Royal Enfield 350 व 650 नए लुक में होने जा रही है लॉन्च, अभी करलें बुक
[…] […]